छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपाताजा ख़बरेंराज्यस्वास्थ्य

जांजगीर-चांपा : जांजगीर-चांपा जिले में- 16 मई को – 885 कोविड संक्रमित मरीजों ने हराया कोरोना वायरस को

जांजगीर-चांपा : जांजगीर-चांपा जिले में- 16 मई को – 885 कोविड संक्रमित मरीजों ने हराया कोरोना वायरस को

WhatsApp Image 2025-10-31 at 2.58.20 PM (1)
WhatsApp-Image-2025-10-31-at-2.41.35-PM-300x300

स्वस्थ होने पर किए गए डिस्चार्ज,कोविड केयर सेंटर्स में

1005 और निजी अस्पतालों में – 101 सहित कुल 1106 बेड खाली

जांजगीर-चांपा 17 मई, 2021

mantr
66071dc5-2d9e-4236-bea3-b3073018714b

जांजगीर-चांपा जिले में 16 मई को कोविड केयर अस्पतालों और होम आईसोलेशन के – 885 मरीज कोरोना वायरस को हराकर संक्रमण से मुक्त हुए। बेहतर इलाज के बाद स्वस्थ होने पर इन सभी को डिस्चार्ज कर दिया गया। जिला अस्पताल ईसीटीसी, कोविड केयर सेंटर्स और निजी अस्पतालो में -19 अप्रेल से आज 17 मई तक कोविड संक्रमित- 927 मरीज समुचित इलाज के फलस्वरूप स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किए गए।
कलेक्टर श्री यशवंत कुमार के मार्गदर्शन में कोविड जिला अस्पताल ईसीटीसी और 13 कोविड केयर सेंटर्स में कुल- 1348 बेड और निजी अस्पतालों में -203 बेड की व्यवस्था की गई है। कोविड केयर सेंटर्स में- 1005 बेड और- 17 निजी अस्पतालों में- 101 बेड रिक्त है। आनलाईन उपलब्ध जानकारी के अनुसार 17 मई सायं 04 बजे की स्थिति में जिला अस्पताल परिसर के ईसीटीसी में- 80 बेड हैं इनमें से आईसीयू के 09 बेड में और ऑक्सीजन युक्त -63 बेड में मरीज भर्ती हैं। यहां आईसीयू में एक बेड और आक्सीजन युक्त 7 बेड रिक्त है। जिले में संचालित- 13 कोविड केयर सेंटर्स में सामान्य वार्ड के – 950 बेड और आक्सीजन युक्त- 55 बेड रिक्त है।
निजी अस्पतालों में उपलब्ध बेडों की जानकारी –
जिले के- 17 निजी अस्पतालों में कुल- 203 बिस्तर कोविड मरीजों के उपचार के लिए उपलब्ध कराया गया है। इनमें सामान्य वार्ड के 47 बेड और आक्सीजन युक्त 54 बेड रिक्त है। अद्यतन जानकारी वेबसाईट https://docs.google.com/spreadsheets/d/1TC0sCSnn7YtcMUFwNbEjX3k2_gm1TQa4XBUeJAZ7xbE/edit?usp=sharing पर उपलब्ध कराई है।

News Desk

e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)
WhatsApp Image 2025-08-15 at 11.16.07 AM
WhatsApp Image 2025-08-15 at 11.19.38 AM
WhatsApp Image 2025-08-06 at 11.20.46 PM
WhatsApp Image 2025-08-15 at 11.25.37 AM

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!