छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंमहासमुंदराज्य

जुआ खेलते पकड़े गए रेंजर सहित 11 लोग, 41 लाख की नकदी बरामद   

 

जुआ खेलते पकड़े गए रेंजर सहित 11 लोग, 41 लाख की नकदी बरामद

जिले के तेंदूकोना पुलिस थाना क्षेत्र के ग्राम समाहरणालय में पुलिस ने नेचर बास्केट फार्म हाउस पर छापा मारकर जुआ खेलते हुए रायपुर, भिलाई, बागबाहरा और ओडिशा के 11 लोगों को पकड़ा ।  उनके पास से 41 लाख 24 हजार 705 रुपए, पांच लग्जरी कार और 12 मोबाइल बरामद किए गए ।  सभी को जुआ एक्ट के साथ लॉकडाउन उल्लंघन के मामले में गिरफ्तार किया गया ।

Gambling In Mahasamund: जुआ खेलते पकड़े गए रेंजर सहित 11 लोग, 41 लाख नकद बरामदपुलिस कंट्रोल रूम में एसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने बताया कि मुखबिर गुल की सूचना पर नेचर बास्केट फार्म हाउस में छापा मारा गया ।  Bagbahara निवासी और फार्म हाउस सिर Tonu उर्फ प्रशांत अग्रवाल (45), गुरुद्वारा पारा निवासी Santi उर्फ Harpal Singh Saluja (46), bagbahara निवासी और वन विभाग के अधिकारी योगेन्द्र Gandecha (54), khariyar सड़क, ganeshpara निवासी Manmeet gurudata (41), हनुमान नगर रायपुर Kalibari निवासी मोहम्मद नवाब (38) पर कब्जा कर लिया गया.

hotal trinatram
Shiwaye
nora
Shiwaye
hotal trinatram
durga123

देवेंद्र नगर रायपुर के निवासी गणेश प्रसाद शुक्ला (62), पुरानी बस्ती रायपुर के निवासी देव कुमार कुमार (57), खुर्सीपार भिलाई के निवासी राकेश प्रसाद (47), फाफाडीह रायपुर के निवासी साजिद मेमन (38), दीनदयाल कॉलोनी रायपुर के निवासी प्रदीप मोटवानी (38) और दीनदयाल उपाध्याय नगर रायपुर के निवासी सौरभ कुमार जैन (30) जुआ खेलते पकड़े गए ।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने जुआ स्थल से हेक्टर, फॉर्च्यूनर, मारुति ब्रेजा, महिंद्रा कुव जैसी कारें जब्त की हैं ।  साथ ही 12 मोबाइल की कीमत तीन लाख 54 हजार रुपए बताई गई है ।  मान लीजिए कि लॉकडाउन का फायदा उठाकर जुआरी सक्रिय हो गए हैं ।  पूर्व में भी रायपुर में बड़ी कार्रवाई हुई थी ।  एक व्यापारी सहित कई नामचीन लोग पकड़े गए ।

News Desk

a9990d50-cb91-434f-b111-4cbde4befb21
rahul yatra3
rahul yatra2
rahul yatra1
rahul yatra

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!