छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़रायपुर

भाजपा का हल्ला बोल.. मोर आवास मोर अधिकार आंदोलन में हजारों लोगों ने किया प्रदर्शन

बेरीकेड्स तोड़े जाने पर पुलिस के साथ झूमाझटकी, वॉटर कैनन का भी प्रयोग
00 सरकार को चेतावनी 16 लाख आवास देना पड़ेगा, वरना कुर्सी छीन लेगी जनता
00 वंचित हितग्राहियों के पैर पखारकर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने मंच पर बिठाया
रायपुर। प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को आवास नहीं मिलने के विरोध में -मोर आवास मोर अधिकार- आंदोलन के तहत हजारों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने बुधवार को जमकर प्रदर्शन किया,सुबह से ही वे विधानसभा के नजदीक गांव पिरदा व कचना के आसपास जुट गए थे। प्रदेश के तकरीबन सभी जिलों से कार्यकर्ता एकत्र हुए। जगह-जगह बेरीकेड्स लगाए जाने के बाद भी कार्यकर्ता वहां पहुंचने में सफल रहे। घेराव करने के लिए निकले युवा मोर्चा के सदस्यों ने दो बेरीकेड्स को तोड़ कर आगे बढऩे की कोशिश की तो पुलिस के साथ उनकी झूमाझटकी भी हुई। तीसरे बेरीकेड्स को हटा पाते कि पुलिस ने अश्रु गैस के गोले छोड़े, और वॉटर कैनन का भी प्रयोग किया। इस दौरान कुछ कार्यकर्ताओं को चोट भी आई। इससे पहले हुई सभा को भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने संबोधित किया। वंचित हितग्राहियों के पैर पखारकर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण साव ने मंच पर बिठाया। इस दौरान भाजपा के तमाम विधायक, प्रदेश भाजपा के पदाधिकारी, और मोर्चा संगठनों के लोग मौजूद थे।

WhatsApp Image 2025-10-31 at 2.58.20 PM (1)
WhatsApp-Image-2025-10-31-at-2.41.35-PM-300x300

mantr
66071dc5-2d9e-4236-bea3-b3073018714b

सभा में प्रभारी ओम माथुर ने कहा कि इस बार यहां सरकार बदलनी है। नवंबर तक ये आंदोलन हमको करना है। सड़क पर भी ऐसी ही भीड़ दिखनी चाहिए। झारखंड के पूर्व सीएम रघुवर दास ने कहा कि आज के घेराव से स्पष्ट हो गया है कि प्रदेश की जनता बदलाव के मूड में है। आजादी के इतने सालों के बाद भी यहां गरीबों को आवास की सुविधा नहीं मिली है। 7.5 लाख बेघरों का घर बनाने का काम रमन सिंह ने किया था। आज यह जनता सरकार से पूछ रही है कि आपने कितने लोगों को आवास दिया। । कांग्रेस सरकार में गरीबों की योजना लागू नहीं की जा रही है। यहां सरकार के संरक्षण में शराब सिंडिकेट चल रहा। कोल सिंडिकेट चल रहा है। झारखंड में भी यह चल रहा है।
पूर्व सीएम रमन सिंह ने कहा कि ईडी और आईटी के छापे में इनके अधिकारी जेल जा रहे, राज्य में भ्रष्टाचार फैला है। अपने संबोधन में डॉक्टर रमन ने कहा कि यदि आवास नहीं दोगे तो हम सरकार बदलकर 16 लाख आवास बना देंगे। 4 किलोमीटर तक कार्यकर्ताओं ने सड़क जाम कर दी है। हम लोग सरकार को चेतावनी देने के लिए आए हैं। बताने आए हैं कि आवास की जो योजना है। ये आवास गरीब जनता का है। 16 लाख आवास देना पड़ेगा।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भीख नहीं अधिकार चाहिए। उन्होंने कहा कि भाजपा का जो मुख्यमंत्री बनेगा , वह पहले प्रधानमंत्री आवास के लिए हस्ताक्षर करेगा। फिर मुख्यमंत्री निवास जाएगा। साव ने कहा-कांग्रेस ने कभी गांव गरीबों की चिंता नहीं की। याद कर लो गांव का तरक्की का कारण प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना है। आज किसान के लिए किसान क्रेडिट की शुरुआत हुई है तो उसकी शरुआत भाजपा ने की है। ये सरकार अगले चुनाव में जाने वाली है। सरकार आवास योजना को लेकर झूठ बोल रही है। सरकार चाहती ही नहीं है कि आवास योजना लागू हो। प्रधानमंत्री ने यह सपना देखा है कि हर गरीब को मकान मिलना चाहिए। इन्होंने गरीब हटाओ का नारा देकर देश में 70 साल राज किया।

 

साव ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास पर भ्रम फैलाना बंद करिए यह धर्म युद्ध है। भूपेश जी आप जानते हैं कि 2011 की जब सर्वे सूची बनी थी उस समय केंद्र में आपके आकाओं की सरकार थी। आप अपनी यूपीए सरकार के सर्वे पर क्या प्रश्न चिन्ह लगा रहे हैं? नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा कि यह छत्तीसगढ़ की गरीब जनता की लड़ाई है, गरीब अपना हक मांग रहे हैं, अधिकार मांग रहे हैं कोई भीख नहीं मांग रहे।

Pradesh Khabar

e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)
WhatsApp-Image-2025-09-23-at-1.09.26-PM-300x300
IMG-20250923-WA0360-300x300
WhatsApp-Image-2025-09-25-at-3.01.05-AM-300x298
BackgroundEraser_20250923_132554448-1-300x298
WhatsApp Image 2025-11-23 at 11.25.59 PM

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!