
रोजी रोटी के लिए दर-दर भटक के रहे हैं चौपाटी व्यवसायी
रोजी रोटी के लिए दर-दर भटक के रहे हैं चौपाटी व्यवसायी
नगर में उनके लिए कहीं भी स्थान नहीं हर जगह से भगाए जा रहे है
गोपाल सिंह विद्रोही/विश्रामपुर -सुरक्षा के दृष्टिकोण से विश्रामपुर भटगांव मुख्य मार्ग पर लगने वाली चौपाटी को हटाया गया
जानकारी अनुसार अपने रोजगार को लेकर दर बदर भटकने के बाद चौपाटी ठेला संचालकों ने अपना ठेला विश्रामपुर भड़गांव मुख्य मार्ग पर लगाना प्रारंभ कर दिया था।जिसके कारण भटगांव विश्रामपुर मुख्य मार्ग स्थित मंगतराम चौक शाम ढलते ही अत्यधिक व्यस्ततम एवं भीड़भाड़ मैं तब्दील होता जा रहा था।जिससे उक्त मार्ग पर दो छूट पुट दुर्घटना हो चुकी थी, वही बड़े दुर्घटना की आशंका सदैव बनी रहती थी। जिसको लेकर कॉलोनी वासियों ने अपना विरोध नगर पंचायत के विरुद्ध जताया था एवं पुलिस प्रशासन की लापरवाही पर सवालिया निशान खड़ा किया गया था। जिसके बाद आज नगर पंचायत सीएमओ । यूफ्रेसिया इक्का, थाना प्रभारी केडी बनर्जी अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर सभी ठेला संचालकों को ठेला हटाते हुए दोबारा इस मुख्य मार्ग पर ठेला ना लगाने की चेतावनी दी और वही कहा कि यदि दोबारा कोई भी ठेला संचालक इस मार्ग पर ठेला लगाएगा तो उसका ठेला जप्त किया जाएगा साथ ही अर्थदंड भी लगाया जाएगा। पुलिस प्रशासन एवं नगर पंचायत के संयुक्त कार्रवाई की गंभीरता को देखते हुए ठेला संचालकों ने तत्काल अपना ठेला मुख्य मार्ग से हटा लिया है परंतु उनके समक्ष जीविकोपार्जन करने की समस्या यथावत बनी हुई है। उल्लेखनीय है की इससे पूर्व बस स्टैंड से चौपाटी व्यवसायियों को हटाकर अय्यप्पा ग्राउंड लगाया गया था ,अय्यप्पा ग्राउंड से भी हटाया गया चौपाटी व्यवसाय जहां-जहां अपना व्यवसाय करना चाह रहे हैं वहां से हटा दिया जा रहा है जिससे गरीब परिवारों को घर की गाड़ी खींचना मुश्किल हो रहा है.