
चार कबाड़ी पुलिस के चंगुल में मुख्य सरगना फरार
चार कबाड़ी पुलिस के चंगुल में मुख्य सरगना फरार
गोपाल सिंह विद्रोही //प्रदेश खबर प्रमुख छत्तीसगढ़//बिश्रामपुर – पुलिस ने 4 कबाड़ी क्रमशः दीपू बरई पिता शंकर बरई, उम्र 24 कबाड़ीपारा, भाधूपारा, थाना विश्रामपुर वर्ष, पेशा मजदूरी, निवासी शिवनंदनपुर, शनि बरई पिता बरवा बरई, उम्र 25 वर्ष, पेक्षा मजदूरी, निवासी शिवनंदनपुर, ( कबाड़ीपारा, भाबूपारा, थाना विश्रामपुर , सुधीर सिंह उर्फ सानू सिंह पिता सुखदेव सिंह, उम्र 21 वर्ष, पेशा मजदूरी, निवासी शिवनंदनपुर, कबाड़ीपारा, भाबूपारा, थाना विश्रामपुर, गुलाब सिंह पिता स्व. बबन सिंह, उम्र 37 वर्ष, पेशा मजदूरी, बर्तमान पता शिवनंदनपुर, कबाड़ीपारा, माधूपारा, थाना विश्रामपुर, स्थाई पता मोहनगंज, थाना प्रतापगढ़, जिल्ला प्रतापगढ़, उ.प्र. को गिरफ्तारी किया है मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सूरजपुर से आरोपियों से पूछ ताछ के लिए 25 जुलाई तक रिमांड मांगा है।
जानकारी के अनुसार कन्हैया लाल पिता रामनारायण, उम्र 54 वर्ष, पेशा नौकरी नौकरी (एसईसीएल) निवासी क्र्चा. नं. एम/69, 2ए-डीएमक्यू कॉलोनी विश्रामपुर द्वारा एक लिखित आवेदन बिश्रामपुर पुलिस थाना में प्रस्तुत कर रिपोर्ट दर्ज कराई कि एक्स्केवेशन वर्कशॉप विश्रामपुर से दीपू बरई, शंनि बरई, नितेश एवं इनके अन्य साथी 8 जुलाई की दोपहर से रात्रि 08.30 बजे के मध्य एक्सेवेकेशन वर्कशॉप कुण्या विश्रामपुर से लोहे का पाईप, बिजली का पाईप एवं अन्य लगभग राशि रू0 75000 का सामान चोरी करते पकड़े गये हैं, की लिखित रिपोर्ट पर अपराध कर आरोपी दीपू बरई पिता शंकर बरई के पास से लोहे का पाईप एवं घटना में प्रयुक्त हैक्सा आरी ब्लेड, आरोपी शनि बरई पिता बरवा बरई से एक लोहे का पाईप एवं घटना में प्रयुक्त हैक्सा आरी ब्लेड, आरोपी सुधीर सिंह उर्फ सानू सिंह पिता सुखदेव सिंह से 2 नग लोहे का पाईप, आरोपी गुलाब सिंह पिता स्व. बबन सिंह से 1 लोहे का पाईप समक्ष सिविल गमाहान के मय फोटाग्राफी एवं फोटो लेकर समक्ष गवाहों के मेमोरेण्डम पर जप्त किया गया है। आरोपीगणों को गिरफ्तार किया गया। मामले का मुख्य आरोपी नितेश सिंह अभी भी फरार है। जिसकी पुलीस पतासाजी कर रही है।