कोरबाछत्तीसगढ़राजनीतिराज्य

मानवता के साथ संवेदना का परिचय दे रही अमित नवरंग लाल की युवाओं की टीम का लखन देवांगन ने किया सम्मान

अमित नवरंग लाल Team Active कोरबा 

WhatsApp Image 2025-09-25 at 3.01.05 AM

कोरबा :- भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष पूर्व संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन लखन लाल देवांगन ने अमित नवरंग लाल एवं उनकी टीम को कोरोनाकाल में मानवता का श्रेष्ठतम रूप देने पर पत्र प्रेषित कर शाल और श्रीफल स्मृति चिन्ह के साथ आत्मीय स्वागत किया है इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अत्यंत हर्ष का विषय है। कि आप कोरोना महामारी में कोरोना के पीड़ित व्यक्तियों का बड़े जिम्मेदारी के साथ सेवा कर रहे हैं वैश्विक महामारी के दौर में संक्रमण के डर से परिवार वाले परिवारों के नजदीक आने से डर रहे है वैश्विक कोरोना महामारी के दौर में आम जनमानस उद्वेलित हो चुका है ऊपर से लाकडाउन से लोगों की दिनचर्या बिगड़ चुकी है।

mantr
96f7b88c-5c3d-4301-83e9-aa4e159339e2 (1)

कोरोना के बढ़ते मामलों से अमीरी और गरीबी के बीच बीमारी की खाई बराबर हो चुकी है ऐसी स्थिति में गरीबों के लिए कोरोना की मार बेहद गंभीर स्थिति में पहुंच जाती है ऐसे लोगों की सहायता पहुंचाने के लिए अमित नवरंग लाल एवं उनकी पूरी टीम 24 घंटे लोगों की जान बचाने में अपना अमूल्य समय दे रहे हैं ऐसे कठिन समय में कोरोना पीड़ितों व समाज की सेवा अतुलनीय है निसंदेह आपके द्वारा की गई सेवा ने मानवता की नई मिसाल स्थापित की है आपकी पूरी टीम के जज्बे और हौसले काबिले तारीफ है उन्होंने पूरी टीम को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी इस अवसर पर उनके अनुज नगर निगम पार्षद,भाजयूमो जिलामहामंत्री नरेंद्र देवांगन जी,मंडल महामंत्री भाजपा दर्री मनोज यादव जी,पूर्व महामंत्री अनिल यादव जी,मीडिया प्रभारी मंडल दर्री अशोक अग्रवाल जी,संदीप अग्रवाल जी,बद्री अग्रवाल जी,शाहरुख सिद्दीकी जी,गुलाम अहमद जी ,गणेश पटेल जी,लाला महाराज जी,नरेंद्र गोस्वामी जी,सोनू पटेल जी सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]

 

प्रदेश ख़बर

e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!