
भाजपा के पांच नेता सिविल लाइन थाने में धरना गिरफ्तारी
भाजपा के पांच नेता सिविल लाइन थाने में धरना गिरफ्तारी
कोरोना प्रोटोकाल को ध्यान में रखते हुए , भाजपा ने बध्द तरीके से आंदोलन की शुरुआत की है. टूल किट मामले के विषय में काफी बीजेपी दिखाई दे रही है।
विरोध में भाजपा नेता कल से प्रदेशभर में जेल भरो आंदोलन का शुरुआत करेगी।
भाजपा के पांच प्रमुख नेता शनिवार को सिविल लाइन में धरना प्रदर्शन करेंगे और धरने के बाद तुरंत गिरफ्तारी देंगे।
जिसकी सूची आज भूपेंद्र सिंह सवन्नी द्वारा कुछ समय में जारी किया जाएगा । इस गिरफ्तारी में संभवतः बृजमोहन अग्रवाल, राजेश मूणत, संजय श्रीवास्तव शामिल होने की संभावना दिखाई दे रही । बीजेपी के वरिष्ठ नेता संजय श्री वास्तव ने बताया कि सभी जिलों से स्थानीय कार्यकर्ता थाने में धरना देकर अपनी गिरफ्तारी देंगे।
अभी पार्टी आगे की रणनीति पर चर्चा कर रही है. वही कार्यकर्ता केवल जिले के मुख्य थाने में ही धरना देंगे। कल भी एक सूची जारी होगा – जिसमे जिला अध्यक्ष के द्वारा कार्यकर्ताओ के नाम चयन की जाएगी। फिर कार्यकर्ता रविवार को थाना क्षेत्रों में अपनी-अपनी गिरफ्तारी देंगे। टूल कीट मामले में सिविल लाइन रायपुर पुलिस ने पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह को नोटिस जारी किया है.
नोटिस के अनुसार 24 तारीख को डॉ रमन सिंह के निवास पहुंचकर पुलिस पूछताछ करेगी। बता दें कि छत्तीसगढ़ में राजनीतिक विवाद का विषय बनी सोशल मीडिया Toolkit मामले में रायपुर की सिविल लाइंस पुलिस ने पहली FIR दर्ज किया है। पुलिस ने पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा और अन्य लोगों को आरोपी बनाया है। पुलिस ने यह केस NSUI के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा की शिकायत पर दर्ज किया है।