
छत्तीसगढ़ के निर्माण और प्रगति में साहू समाज का हैं महत्वपूर्ण योगदान – आशीष छाबड़ा
बिरोदा में 19 लाख रूपए के विभिन्न विकास कार्यों की सौगात सहित 5 लाख के कार्य की रखी आधारशिला, साथ ही 5 लाख रुपए की घोषणा
बेमेतरा – विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बिरोदा में अयोजित लोकार्पण एवं शिलान्यास समारोह में मुख्य अतिथि बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा शामिल हुए। सर्वप्रथम भक्त माता की तैलचित्र में दीप प्रज्जवलित कर कर्मा सामुदायिक भवन निर्माण 5 लाख, सीसी रोड़, नाली निर्माण एवं पचरी निर्माण कार्य 13 लाख रुपए का फीता काट लोकार्पण सहित शिव मंदिर परिसर में सीसी रोड निर्माण 5 लाख रुपए का नारियल तोड़ भूमिपूजन किए। इस अवसर पर विधायक आशीष छाबड़ा ने भक्त माता कर्मा, दानवीर भामाशाह साह जयकारे लगाते हुए कहा कि आज बढ़ा हर्ष का विषय हैं बिरोदा में बहुत सुंदर साहू समाज का सामुदायिक भवन सहित विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास समारोह का भव्य आयोजन रखा गया हैं। प्रदेश के यशश्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में सामाजिक समरसता के साथ नवा छत्तीसगढ़ गढ़ने की दिशा में प्रदेश सरकार काम रह रही हैं। साहू समाज सदैव मेहनतकश और उद्यमी रहा हैं, साथ ही दान के मामले मे अग्रणी रहता हैं। इस समाज का छत्तीसगढ़ के निर्माण और प्रगति में महत्वपूर्ण योगदान रहा हैं। जो सपना हमारे पुरखों ने देखा था आज पूरा होता नजर आ रहा हैं, आज हमारे स्वाभिमान और आत्म गौरव की झलक सभी के चेहरों में दिखाई दे रही हैं। आज समाज का जो वर्तमान स्वरूप दिख रहा हैं, इसके निर्माण में हमारे बड़े पुरखों का महत्वपूर्ण योगदान रहा हैं, इसलिए हमारे पुरखों को सदैव स्मरण करना चाहिए। पूर्व में नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह में आना हुआ था, समाज के द्वारा भवन की बनाने का मांग रखा गया था, तत्काल विधायक निधि से भवन हेतु 5 लाख रूपए की राशि स्वीकृत किया था बढ़िया भवन बनकर तैयार हैं जिसका हम सभी ने मिलकर आज लोकार्पण किए हैं, साथ ही वर्षो पुरानी बहुप्रक्षित मांग तितुरघाट में उच्चस्तरीय पुल निर्माण की जब भी कार्यक्रम में आप सभी के बीच आना होता था उसमे पुल निर्माण कार्य की मांग होता था और आप सभी को बताते हुए प्रसन्नता हो रही हैं शिवनाथ नदी तितुराघाट में उच्चस्तरीय पुल निर्माण कार्य बजट में शामिल हो चुका हैं, बहुत जल्द इसकी प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान हो जायेगा, जिससे पुल निर्माण होने से इसका सीधा लाभ क्षेत्रवासियो को मिलेगा। छत्तीसगढ़ पहला राज्य हैं, जिसने इतनी वृहद रूप में सभी समाज के लिए भवन और जमीन के लिए सहयोग देने की शुरुआत की हैं। हमारी सरकार ने अपने गांवो के किसानों और शिल्पियों को आर्थिक रूप से समृद्ध किया है और साथ ही परंपरागत व्यवसायों को जीवित और मजबूत करने का काम किया हैं। प्रदेश में कांग्रेस के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार बनने के बाद धान का कटोरा भरने लगा है, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश में धान खरीदी का दायरा बढ़ाते हुए प्रति एकड़ 15 क्विंटल से बढ़ाकर 20 क्विंटल प्रति एकड़ किया गया है, साथ ही इस वर्ष समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की राशि प्रति क्विंटल 2500 रूपए से बढ़ाकर 2800 रूपए की गई हैं। प्रदेश सरकार की किसान हितैषी योजनाओं से किसानों की संख्या एवं रकबा बढ़ा हैं, किसान हितैषी योजनाओं से किसानों में नये उत्साह का संचार हुआ है, खेतों से दूर हो रहे किसान खेतों की ओर लौटे हैं और खेती का रकबा भी बढ़ा हैं। इस अवसर पर सरस्वती रात्रे अध्यक्ष जनपद पंचायत धमधा, रामेश्वर देवांगन अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी, सूर्यप्रकाश शर्मा विधायक प्रतिनिधि, जितेंद्र साहू सदस्य जनपद, धनराज बंजारे सभापति, तुम्मन साहू विधायक प्रतिनिधि, शालिनी अरुण नोरके सरपंच, उदय साहू उप सरपंच, जागेश्वर साहू, ऋषि साहू, जीवन लाल साहू, किसून लाल साहू, ओनी महिलांग, अशोक पटेल, अजय ठाकुर, दुर्गाराम साहू, रोहित साहू, गोकुल चौबे, युगलकिशोर राय, बंटी राजपुत, अर्जुन साहू, रामायण साहू, टीकम साहू, अधारी राम साहू, सुरेश साहू, गुनाराम साहू, हरिराम साहू, दिनाराम साहू, लक्ष्मीनारायण, तुलसीराम, पुनुऊराम साहू, तिजुराम साहू, जगमोहन साहू सहीत बडी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहें।