
Ambikapur : महामहीम राज्यपाल छत्तीसगढ़ को सब-इंस्पेक्टर एवं मेडिकल कॉलेज अम्बिकापुर के भर्ती को अतिशीघ्र प्रारंभ करने सौंपा ज्ञापन-प्रदेशाध्यक्ष प्रभा सिंह यादव…………..
महामहीम राज्यपाल छत्तीसगढ़ को सब-इंस्पेक्टर एवं मेडिकल कॉलेज अम्बिकापुर के भर्ती को अतिशीघ्र प्रारंभ करने सौंपा ज्ञापन-प्रदेशाध्यक्ष प्रभा सिंह यादव…………..
ब्यूरो चीफ/सरगुजा// छत्तीसगढ़ जन जागृति सेवा समिति अम्बिकापुर के प्रदेशाध्यक्ष एवं समाज सेविका प्रभा सिंह यादव के द्वारा महामहीम राज्यपाल छत्तीसगढ़ शासन रायपुर एवं माननीय मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन रायपुर को छत्तीसगढ़ सब-इंस्पेक्टर भर्ती एवं मेडिकल कॉलेज अम्बिकापुर के भर्ती को अतिशीघ्र प्रारंभ करने ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें उल्लेख किया गया है कि छत्तीसगढ़ के पुलिस विभाग अंतर्गत् एस.आई. एवं मेडिकल कॉलेज अम्बिकापुर अंतर्गत तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के की भर्ती विज्ञापन निकाला गया था। जिसके तहत् छत्तीसगढ़ के लाखो गरीब, बेरोजगारों द्वारा शासन के खाते में राशि जमा कर फॉर्म जमा किया गया था,
किन्तु उक्त भर्ती परीक्षा दिनांक निरस्त करने से छत्तीसगढ़ के बेरोजगार युवाओं में भारी आक्रोश एवं असंतोष का भाव उत्पन हुआ है। लाखों रूपये खर्चा कर बिलासपुर, रायपुर व स्थानीय स्तर से प्रतियोगी परीक्षा का लगातार तैयारी कर रहे हैं। ऐसी स्थिति में पढ़े-लिखे बेरोजगार युवाओं का भविष्य अंधकार में हो रहा है। पढ़े-लिखे बेरोजगार युवाओं का भविष्य देखते हुए एवं सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुए अतिशीघ्र भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ करने की कार्यवाही की मांग की गई है।