छत्तीसगढ़बिलासपुर

नरेंद्र यादव बने भाजयुमो बिलासपुर के जिला मंत्री

Reporter Saket Verma

नरेंद्र यादव बने भाजयुमो बिलासपुर के जिला मंत्री

WhatsApp Image 2025-09-25 at 3.01.05 AM

बिलासपुर :- भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला बिलासपुर द्वारा कार्यकारिणी घोषित कर दिया गया है जिसमे 3 जिला उपाध्यक्ष, 2 महामंत्री ,3 जिला मंत्री व 1 कोषाध्यक्ष बनाया गया है बेलतरा विधानसभा से ग्राम पंचायत अकलतरी के युवा उपसरपंच श्री नरेन्द्र यादव जी को जिला मंत्री का दायित्व दिया गया है , नरेंद्र यादव को संगठन का लंबा अनुभव है छात्र छात्र राजनीति से ही सक्रिय रहे , सन 2011 में एसबीआर कॉलेज बिलासपुर से छात्र संघ सदस्य निर्वाचित हुए, ग्राम पंचायत अकलतरी के से पंच प्रतिनिधि, भाजयुमो बेलतरा ग्रामीण मंडल में मंत्री , आर एस एस के प्रथम वर्ग प्रशिक्षित रहे हैं अनेक हिंदू संगठन धर्म सेना, विहिप के नेतृत्व करते रहे हैं 2017 से भारतीय जनता पार्टी के पुर्ण कालिन समयदानी कार्यकर्ता है ,पूर्व में जशपुर विधानसभा व रायगढ़ लोकसभा में समयदानी कार्यकर्ता के रुप में चुनाव का संचालन कर चुके है , वर्तमान में ग्राम पंचायत अकलतरी से युवा उपसरपंच है , यादव समाज में भी इनकी अच्छी पकड़ रही है , इनकी सक्रियता व अनुभव का लाभ भारतीय जनता युवा मोर्चा को निश्चित रूप से मिलेगा , इस नियुक्ति पर श्री नरेंद्र यादव जी द्वारा प्रदेश भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु देव साय जी, संगठन महामंत्री पवन साय जी, प्रदेश मंत्री ओ,पी चौधरी जी, प्रबल प्रताप सिंह जूदेव जी , पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल जी, अमर अग्रवाल जी, बिलासपुर सॉसंद अरुण साव जी , बेलतरा विधायक रजनीश सिंह जी का आभार व्यक्त किया !!

mantr
96f7b88c-5c3d-4301-83e9-aa4e159339e2 (1)

[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]

Haresh pradhan

e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!