
बिलासपुर रेल हादसा: CRS रिपोर्ट के बाद डीआरएम सहित कई अफसरों पर बड़ी कार्रवाई
बिलासपुर रेल हादसे पर रेलवे बोर्ड की बड़ी कार्रवाई। CRS रिपोर्ट में ट्रेन संचालन में खामी सामने आने के बाद डीआरएम राजमल खोईवाल हटाए गए, PCEE और सीनियर DOP सहित कई अफसर बदले गए।
बिलासपुर रेल हादसा: CRS रिपोर्ट के बाद रेलवे बोर्ड की बड़ी कार्रवाई, डीआरएम सहित कई अफसर बदले
बिलासपुर। 4 नवंबर को बिलासपुर के पास लाल खदान में खड़ी मालगाड़ी से मेमू लोकल की टक्कर में 11 लोगों की मौत के बाद रेलवे बोर्ड एक्शन मोड में आ गया है। कमीशन ऑफ रेलवे सेफ्टी (CRS) की प्राथमिक रिपोर्ट में दुर्घटना का मुख्य कारण “Error In Train Operation” (ट्रेन संचालन में खामी) पाया गया है। रिपोर्ट आने के बाद रेलवे बोर्ड ने कई बड़े अफसरों पर कार्रवाई की है।
▶ डीआरएम राजमल खोईवाल हटाए गए
रेलवे बोर्ड ने देर शाम आदेश जारी करते हुए बिलासपुर डीआरएम राजमल खोईवाल को उनके पद से हटा दिया है और उनकी जगह वेस्टर्न रेलवे से उमेश कुमार को नया डीआरएम नियुक्त किया है।
▶ PCEE राजीव कुमार बर्नवाल का ट्रांसफर
प्रधान मुख्य विद्युत अभियंता (PCEE) राजीव कुमार बर्नवाल को ईस्ट सेंट्रल रेलवे में भेजा गया है। उनके स्थान पर आर.के. चौधरी को नया PCEE नियुक्त किया गया है।
▶ सीनियर DOP मसूद आलम पहले ही फोर्स लीव पर भेजे जा चुके
हादसे के बाद रेलवे बोर्ड ने पहली कार्रवाई करते हुए सीनियर डीओपी मसूद आलम को फोर्स लीव पर भेज दिया था। उनकी जगह शशांक कोष्टा को नया सीनियर डीओपी बनाया गया है।
▶ हादसे में 11 लोगों की मौत
4 नवंबर को लाल खदान के पास खड़ी मालगाड़ी से मेमू लोकल जा टकराई थी, जिसमें लोको पायलट विद्यासागर सहित 11 लोगों की मौत हुई थी। इस घटना ने रेलवे की सुरक्षा व्यवस्थाओं पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए थे।
रेलवे बोर्ड की यह कार्रवाई जवाबदेही तय करने के बड़े कदम के रूप में देखी जा रही है।







