
छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़रायपुर
हाईकमान करेगा निगम मंडलों में नियुक्ति
रायपुर । प्रदेश कांग्रेस के समन्वय समिति की बैठक में निगम मंडलों के पदाधिकारियों का कार्यकाल हाईकमान पर छोड़ने का फैसला लिया गया। बैठक में चुनाव प्रचार से जुड़े विषयों पर भी चर्चा हुई।
बताया गया कि प्रदेश के दो दर्जन से अधिक निगम मंडल के पदाधिकरियों का कार्यकाल खत्म हो गया। कार्यकाल बढ़ाने के मसले पर कोई फैसला नहीं हो पाया है। यह फैसला केन्द्रीय नेतृत्व पर छोड़ दिया गया है।
प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा हाईकमान से चर्चा कर फैसले से अवगत कराएंगी। सीएम हाऊस में हुई बैठक में सीएम भूपेश बघेल के अलावा सरकार के मंत्री रविन्द्र चौबे, मोहम्मद अकबर सहित अन्य नेता मौजूद थे।







