
शहीद जवानों को ग्राम तर्रा के ग्रामीणों एवं प्रबुद्ध जनों ने विनम्र श्रद्धांजलि
गरियाबंद/ दंतेवाड़ा के अरनपुर में शहीद जवानों को ग्राम तर्रा के ग्रामीणों एवं प्रबुद्ध जनों ने विनम्र श्रद्धांजलि दी। बाजार चौक में स्थित गांधी जी के प्रतिमा के समक्ष आयोजित शोक सभा मे भाजपा प्रदेश प्रवक्ता संदीप शर्मा ने जवानो पर नक्सली हमला को कायराना हरकत बताते हुए राज्य एवं केंद्र से नक्सलियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाई की मांग की गई।
बूथ अध्यक्ष ग्वाल तारक ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त किया, उक्त अवसर पर गिरधारी मिस्त्री, माणिक साहू, शालिक राम जी, नोखे साहू, सुकलाल टंडन, होरी निर्मलकर फट्टे साहू, बल्लू साहू, परषोत्तम साहू, शिव तारक सहित भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।