
बरसते पानी में यादव भवन का लोकार्पण एवं यादव सम्मेलन संपन्न….
यादव भवन निर्माण हेतु 3500000 की घोषणा
सामाजिक समरसता बनाने में यादव समाज अग्रणी रेणुका सिंह
शिक्षा से ही समाज की प्रगति है जो समाज अपने साहित्य को जानता है वह सबसे ज्यादा संगठित होता है द्वारिकाधीश यादव*
*सूरजपुर*। मां कुदरगढ़ी देवी की धरा कुदरगढ़ में सर्व यादव समाज सूरजपुर जिला द्वारा सामाजिक सहयोग से लगभग *20 लाख* की लागत से यादव भवन का निर्माण किया गया जिसके लोकार्पण के अवसर पर आज भारत सरकार की मंत्री *श्रीमती रेणुका सिंह* ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि यादव समाज एक समतामूलक समाज है जो सभी जगह सामाजिक समरसता स्थापित कर समाज को जोड़ने का काम करती है और इसी का परिणाम है कि हम सब आज यहां पर सभी समुदाय के लोग उपस्थित हैं उन्होंने कहा कि मैं स्वयं भगवान श्री कृष्ण की अनवाई हूं और मैं स्वयं द्वारिकाधीश जाकर उनका दर्शन कर आई हूं उन्होंने गोबर से पुट्टी एवं पेंट बनाने का योजना बताइए जिसके लिए उन्होंने युवा वर्ग को आह्वान किया किस काम में आगे बढ़कर काम करें तथा इस व्यवसाय से जुड़े अपने संपूर्ण संबोधन में सामाजिक विषयों पर चर्चा की तथा सांसद निधि से सूरजपुर में यादव भवन निर्माण हेतु *25 लाख रुपया* देने की घोषणा की जिसका संपूर्ण समाज ने करतल ध्वनि से स्वागत किया इसके *पूर्व संसदीय सचिव यादव समाज के गौरव माननीय श्री द्वारिकाधीश यादव* ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जो समाज अपने साहित्य को जानता है वह सबसे ज्यादा संगठित होता है आज संपूर्ण प्रदेश में यादव समाज संगठित होते जा रहा है यह इसी बात का घोतक है कि हमारा समाज अपने साहित्य को जानने लगा है उन्होंने शिक्षा के ऊपर जोर देते हुए बेटी पढ़ाओ योजना का लाभ उठाने की बात कही उन्होंने कहा कि अगर बेटी को पढ़ आओगे तो वह दो परिवारों को आगे बढ़ाएगी और अगर हमारा समाज इस और आगे बढ़ गया तो आने वाला समय निश्चय ही समाज के लिए हितकर होगा उन्होंने कई उदाहरण देते हुए समाज को संगठित होकर गरीब एवं निर्धन परिवारों को भी सहयोग करने की अपील की तथा सूरजपुर जिला सर्व यादव समाज द्वारा आयोजित इस भव्य आयोजन एवं भवन निर्माण के लिए बधाई दी क्षेत्रीय विधायक एवं *संसदीय सचिव श्री पारस नाथ रजवाड़े जी* ने कहा यादव समाज एक बलशाली समाज तथा शिक्षा के क्षेत्र में और संगठन के क्षेत्र में यह समाज अब बहुत आगे बढ़ रहा है यह आयोजन और धर्मशाला निर्माण इस एकता का परिणाम है उन्हें सामाजिक एकता पर बल देते हुए और अधिक से अधिक संगठन की क्षमता को बढ़ाने की बात कही तथा छत्तीसगढ़ शासन की योजनाओं को अच्छे ढंग से क्षेत्र में क्रियान्वित हो सके इसके लिए हर संभव प्रयास करने की बात कही तथा कुदरगढ़ में अतिरिक्त कमरा एवं भवन निर्माण के लिए विधायक निधि से *1000000 रुपए* देने की घोषणा की तथा कहा कि और भी आवश्यकता गण होगी तो मैं समाज को हर संभव मदद करूंगा इसके पूर्व *सर्व यादव समाज के प्रदेश अध्यक्ष श्री रमेश यदु* ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी संख्या सरगुजा संभाग में लगभग ढाई लाख है लेकिन राजनीतिक दृष्टिकोण से यहां समाज बहुत पिछड़ा है राजनीतिक दल हमारी घोर उपेक्षा करते हैं लेकिन अब उपेक्षा बर्दाश्त नहीं होगी आने वाले समय में जो हमें सम्मान देगा हमको उनका साथ देना चाहिए तथा उन्होंने कई विषयों पर सामाजिक एकता शैक्षणिक एवं आर्थिक उन्नति व्यवसायिक क्षेत्र में युवाओं को कैसे आगे लाएं इस विषय को रखा संभागीय *अध्यक्ष श्री देव नारायण यादव* ने भी अपने सारगर्भित उद्बोधन में कहा कि समय अनुकूल है इसका लाभ हम संगठनात्मक दृष्टि से जरूर उठाएंगे आज की यह सभा इस बात का प्रतीक है कि यादव समाज अब अपने अधिकार की लड़ाई लड़ने के लिए तैयार हैं और इसके लिए हम हर संभव प्रयास करेंगे तत्पश्चात ले दरी नगर पंचायत के *अध्यक्ष श्रीमती सरोज यादव* ने भी सभा को संबोधित कर महिलाओं को सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की बात कही तथा उन्होंने सामाजिक एकता पर बल दिया इसके पूर्व जिला *अध्यक्ष रामाशंकर यादव* ने स्वागत भाषण दिया तथा समाज के बीच तो को रखते हुए कुछ मांग अतिथियों के समक्ष रखा जिसका करतल ध्वनि से स्वागत हुआ इसके पूर्व अतिथियों द्वारा यादव समाज के भवन का लोकार्पण किया गया तथा माता कुदरगढ़ी देवी एवं राधा कृष्ण के तैल चित्र पर पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया सभी अतिथियों का साल श्रीफल एवं पुष्पमाला एवं राधा कृष्ण का गमछा एवं तैल चित्र भेंट कर सम्मान किया गया सम्मान करने वालों में प्रमुख रूप से संजय यादव कार्यकारी जिलाध्यक्ष तुलसी यादव महामंत्री शिवनाथ यादव राजेश यादव हरि यादव बलरामपुर चंद्रदेव यादव तपेश्वर यादव जसपुर विजेंद्र यादव रामजी लाल यादव रेवा यादव अंजली यादव कोरिया अटल बिहारी यादव, संभागीय अध्यक्ष देव नारायण यादव, संरक्षकएस. एन यादव, लालचंद यादव, आनंद सिंह यादव,कमलेश यादव, सुरेन्द्र यादव, रनजीत यादव शंकर यादव बसंत यादव सरगुजा राजाराम यादव कुंज लाल यादव भोरे लाल यादवरामशंकर यादव राजेश यादव तुलसी यादव आशीस यादव परमेश्वर यादव कवलेश्वर यादव उपेन्द्र यादव मनोज यादव पारस राम यादव राम नरेश यादव भारत लाल यादव शिवबालक यादव भोरेलाल यादव राजू यादव भीभीसड़ यादव चक्रधारी यादव रामलाला यादव , श्रीमती राधा यादव श्रीमती देवेन्द्र कुमारी यादव भैयालाल यादव बंशरूप यादव लछमन प्रसाद यादव राम प्रताप यादव बिलासपुर से मनोज यादव (छोटू) अमित यादव, करगी रोड कोटा से मनीष अहीर यादव ने स्वागत किया इस सम्मेनल में मुख्य विसेस्त्ता बरसते पानी में भी भारी संख्या में यादव समाज के लोग उपस्थित रहे ll
*इस भव्य कार्यक्रम का सफल संचालन श्री कुंजलाल यादव जी ने किया तथा कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन कार्यकार जिला अध्यक्ष संजय यादव ने किया*
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]