
गरियाबंद। प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मोहन मरकाम 19फरवरी क़ो गरियाबंद जिले में दो दिवसीय दौरे पर आगमन हो रहा इस दौरे की शुरुआत 19फरवरी क़ो जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित किसान पद यात्रा सें होगी जहां प्रदेश अध्यक्ष शामिल होंगे पदयात्रा की शुरुआत 19 फरवरी को देवभोग के ग्राम कुम्हडाई खुर्द में होगी
पदयात्रा उपरांत ब्लॉक में आयोजित कार्यकर्त्ता सम्मेलन में हिस्सा लेंगे l
रात्रि विश्राम देवभोग में करेंगे
दूसरे दिन 20फरवरी क़ो ग्राम कदलीमुड़ा में गौठान निरीक्षण, श्रमदान करेंगे तदुपरांत दोपहर 12बजे मैनपुर रेस्ट हाउस में कार्यकर्ताओ से भेट कर गरियाबंद प्रस्थान,
गरियाबंद स्थित सर्किट हाउस में दोपहर पत्रकार वार्ता उपरांत कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेंगे वही पहली बार प्रदेश अध्यक्ष के जिले के दौरे पर होने के कारण कार्यकर्त्ताओ में उत्साह हैं ।
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी देवभोग के अध्यक्ष भूपेंद्र मांझी ने जानकारी देते हुए बताया कि केंद्र के कृषि कानून के खिलाफ चल रहे ब्लॉक स्तरीय पदयात्रा 19 फरवरी को कुम्हडाई खुर्द से निकलेगी, जिसका नेतृत्व प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम करेंगे। दोपहर 1 बजे यात्रा कुम्हाडाई खुर्द से निकलकर रोहनागुड़ा, मूँगिया,झाराबहाल होते हुए देवभोग गांधी चैक पहूंचेगी, मांझी ने बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा के समस्त कार्यकर्ता, पदाधिकारी व किसानों को शामिल होने की अपील किया है।
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]