
छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़
सेवानिवृत्त जज श्रीनारायण सिंह को मिली बड़ी जिम्मेदारी, सहकारी अधिनियम के अध्यक्ष पद पर हुए नियुक्त
रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन ने सेवानिवृत्त जिला न्यायाधीश श्रीनारायण सिंह को एक नई जिम्मेदारी सौंपी है। शासन ने उन्हें छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी अधिनियम, बिलासपुर के अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया है। यह नियुक्ति आदेश क्रमांक GENCOR/1736/2025-COMM.COOP.\&RCS के तहत की गई है।
इस नियुक्ति में छत्तीसगढ़ सहकारी सोसाइटी अधिनियम, 1960 की धारा 77(5)(क) के अंतर्गत प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग किया गया है। श्री सिंह का कार्यकाल कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से अगले तीन वर्षों तक प्रभावी रहेगा। आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि यह नियुक्ति छत्तीसगढ़ के राज्यपाल के नाम से की गई है और शासन के नियमों के अनुसार प्रभावी मानी जाएगी।
