
चंद्रप्रकाश महंत मैनपाट/सरगुजा/उड़ीसा मे हुए तूफान की वजह से मैनपाट मे भी असर देखने को मिला जिस्से लगतार दो दिन से तेज हवाओ के सथ तेज बारिश ने तबाही मचाने के कारण कइ पेड़ गिर गया और पेड गीरने से 11 kv नर्मदापुर फीडर में कुनिया गौठान के पास 2 पोल टूटा है जिसके कारण लाइन 2 दिन बाद भी नहीं हो पाया सुधार आप को बता दें की पूरे मैनपाट बिजली बिभाग के द्वारा कइ दिनो से सुधार किया जा रहा है फिर भी कोइ सुधर नहींं हो सका है 2 दिन से लाइट गुल होने के कारण गांव मे छाया अंधेरा ।