गरियाबंदछत्तीसगढ़राज्य

ग्राम करचिया में विराट चंदन यात्रा महोत्सव में शामिल होने पहुंचे पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर

ग्राम करचिया में विराट चंदन यात्रा महोत्सव में शामिल होने पहुंचे पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर

WhatsApp Image 2025-09-25 at 3.01.05 AM
mantr
96f7b88c-5c3d-4301-83e9-aa4e159339e2 (1)
WhatsApp Image 2025-09-03 at 7.26.21 AM
WhatsApp Image 2025-09-03 at 7.07.47 AM
WhatsApp Image 2025-09-02 at 10.51.38 PM
WhatsApp Image 2025-09-02 at 10.47.11 PM
WhatsApp Image 2025-09-02 at 10.40.50 PM
ABHYANTA DIWAS new (1)_page-0001

हिमाचल बघेल /न्यूज रिपोर्टर/गरियाबंद । छत्तीसगढ़ के पूर्व गृहमंत्री ननकी राम कंवर शनिवार को बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम करचिया में विराट चंदन यात्रा महोत्सव में शामिल होने के लिए पहुंचे इस दौरान स्थानीय ग्रामीणों ने उनका स्वागत किया। पूर्व गृहमंत्री ननकी राम कंवर ने विराट चंदन यात्रा कार्यक्रम में शामिल होकर पूजा अर्चना किये और पूरे प्रदेश में सुख शांति समृद्धि की कामना की। इस मौके पर उनके साथ बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक डमरूधर पुजारी, प्रदेश भाजपा अजजा मोर्चा के उपाध्यक्ष भागीरथी मांझी, भाजपा कार्यसमिति अजजा मोर्चा के सदस्य हलमन ध्रुवा विशेष रूप से उपस्थित थे। इस दौरान पूर्व गृहमंत्री ननकी राम कंवर ने कहा इस तरह के धार्मिक कार्यक्रम के आयोजन से गांव क्षेत्र में सुख शांति समृद्धि और खुशहाली बनी रहती है साथ ही आपसी भाईचारा बढ़ता है।
गरियाबंद आमामोरा नक्सली हमले में अपने प्राणो की आहुती देने वाले करचिया के अमर शहीद भोजराम टांडिल्य के ग्राम करचिया स्थित प्रतिमा पर पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर ने पुष्पमाला अर्पित कर उन्हे श्रद्धाजंली अर्पित किया। इस दौरान भारत माता की जय और शहीद भोजराम टांडिल्य अमर रहे के नारे लगाये गये।
इस मौके पर प्रमुख रूप से भाजपा मंडल अध्यक्ष रूद्रास साहू, सीताराम यादव, लैबानो ध्रुव, प्रेम साव, यशवंत ध्रुवा, जयराम बेसरा, सूरज बीसी, करणधर नागेश, पिताम्बर नागेश, दुष्यंत पात्र, रविशंकर सिंघल, गौरीशंकर कश्यप, चंद्रशेखर सोनवानी, चंदर बीसी, विद्यामणी मरकाम, भोजराम मरकाम, पुष्पा मरकाम, हेमंत मरकाम सहित हजारों की संख्या में क्षेत्र भर से श्रद्धालुगण कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। इस दौरान भंडारा प्रसाद में भी शामिल होकर प्रसाद ग्रहण किया और ग्राम के वरिष्ठजनो से स्थानीय समस्याओं को लेकर चर्चा किया।

Keshri shahu

e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!