
देवभोग क्षेत्र कदलीमुड़ा पर किसान के खलियान में लगी आग , पैरावट समेत राशन समान जलकर खाक l
देवभोग : देवभोग ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम पंचायत कदलीमुडा के किसान गुनधर राम के खलियान पर आग लग गई आग से किसान के खलियान पर काफी नुकसान पहुंचा किसान के खलिहान में रखे राशन समान एवं कपड़े व अन्य घरेलू सामान जलकर राख में तब्दील हो गया किसान गुनधर ने प्रदेश खबर संवाददाता को बताया कि शुक्रवार की रात अचानक उसके खलिहान पर आग लगने से अफरा तफरी मच गई खलिहान की झोपड़ी नुमा घर पर मवेशी वह भेड़ बकरी भी रखा गया था इसी दौरान आग लगने के तुरंत बाद किसान के द्वारा आनन फानन भेड़ बकरी व मवेशी को आग की चपेट से बचा लिया जा सका लेकिन घर में रखे राशन समान कपड़ा एवं अन्य घरेलू सामान जलकर राख हो गया है किसान की माने तो वह प्रतिदिन खेत में रहता है लेकिन अचानक शुक्रवार की रात आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया लेकिन आग की चपेट से किसान को काफी नुकसान पहुंचा है एवं इस नुकसान की भरपाई के लिए किसान गुणधर्म राम ने ग्राम पंचायत को एक लिखित आवेदन देकर भरपाई के लिए मांग कर रहा है अब देखना होगा कि ग्राम पंचायत किसान गुनधर को किस तरीके से मुआवजा राशि प्रदान करेगी l
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]