
छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्यरायपुर
कार्ड स्वाइप कर खरीदी पायल
रायपुर : कार्ड स्वाइप कर खरीदी पायल
उमेश प्रधान /न्यूज रिपोर्टर/मैंने अपनी पत्नी के लिए 40 तौले का पायल लिया है,भेंट-मुलाकात : बेलतरा विधानसभा,कार्ड स्वाइप कर खरीदी पायल,इंद्र कुमार साहू ने बड़ी प्रसन्नता से बताया कि किसान के लिए शासन उत्कृष्ट कार्य कर रही है। खेती से उन्नती हुई है, आज खाते में पर्याप्त पैसा है। मैंने अपनी पत्नी के लिए 40 तौले का पायल लिया है, और कार्ड से स्वाईप किया है।