
पत्नी को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में जेल
मुरादाबाद। क्षेत्र के ग्राम मोढ़ातैय्या निवासी ज्योति को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में उसका पति मोनू उर्फ खेमपाल रविवार को जेल भेज दिया गया। मोनू नशा का आदी है। शुक्रवार की रात उसकी पत्नी ने मोनू के सामने ही कमरे में फंदे पर झूलकर आत्महत्या कर ली थी। मौत की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस ने शनिवार को त्योति के शव का पोस्टमार्टम कराया। जिसमें फंदे से झूलने की वजह से मौत की पुष्टि हुई थी। इस मामले में त्योति के भाई ने अपने बहनोई मोनू के खिलाफ तहरीर दी थी। पुलिस ने इस मामले में मोनू के खिलाफ पत्नी को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में केस दर्ज किया है। मृतका भाई ने पुलिस को बताया है कि बहन ने गांव में प्रेम विवाह किया था। हम सभी एक ही गांव मे रहते हैं। मेरा बहनोई राजमिस्त्री का काम करता है। वह शादी के बाद से ही बहन को मारता-पीटता और परेशान करता था। रोजाना शराब पीकर घर आता था। शुक्रवार को इस वजह से बहन ने घर में जान दे दी। पाकबड़ा थाना प्रभारी का कहना है कि मोनू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।