
गिरिडीह : हंडाडीह निवासी एक व्यक्ति को भतीजों ने मारपीट कर किया घायल, सदर अस्पताल में चल रहा इलाज
गिरिडीह : हंडाडीह निवासी एक व्यक्ति को भतीजों ने मारपीट कर किया घायल, सदर अस्पताल में चल रहा इलाज
गिरिडीह -आज पचंबा थाना अंतर्गत हंडाडीह गांव में गोतया के विवाद में जगश्वर राम पिता स्वर्गीय बैजनाथ राम के ऊपर उनके भतीजों ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया घायल का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है मौके पर पुलिस पहुंचकर दो लोगों को गिरफ्तार कर थाना ले गई है।
वायस- घटना के संबंध में बताया जाता है कि जख्मी जागेश्वर राम अपने पैतृक हिस्से के जमीन पर अपना घर बना रहा था जिसके लिए पिलर गाड रहा था इसी क्रम में गोत्तिया लोग आए और उन पर गंभीर रूप से मारपीट करने लगे जिससे उनका माथा फट गया है। परिजनों ने तुरंत पचंबा थाना को इसकी सूचना थी पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सुरेश राम ,सुदेश राम पिता भोलाराम को गिरफ्तार कर थाने ले गई है और जख्मी जागेश्वर धाम का इलाज है तू सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
आज अहले सुबह 9:00 बजे के आसपास जागेश्वर राम,विकास राम,श्रीमती देवी,कविता देवी द्वारा अपने निजी जमीन पर पिलर गाड़ने का काम किया जा रहा था तभी इसके गोतिया अवधेश राम,मिथिलेश राम,सुरेश राम,अनामिका देवी,जयदीप कुमार,दिव्यांशु कुमार काम रुकवाने लगे ।तभी गोतिया परिवार के सदस्य ईटा,लाठी,डंडा,फरसा आदि से जानलेवा हमला किए व साथ ही घर बनाने हेतु रखे हुए पैसे की भी छीनतई कर ली।जब लहूलुहान जख्मी परिवार के सदस्य अपनी जान बचाने हेतु अस्पताल आने लगे तो दरवाजे को बाहर से दो घंटे तक बंद कर दिया तभी लाचार होकर प्रशासन व ग्रामीणों व मुखिया की मदद से गंभीर रूप से जख्मी हालत में सदर अस्पताल में इलाज हेतु लाया गया और सुरेश राम व अवधेश राम को पुलिस प्रशासन को पुलिस ने हाजत में डाल दिया।