
पंजाबी पॉपुलर वीडियोमनोरंजन
शाहिल के Prank पर भड़की अफसाना, वीडियो मचा रहा है इंटरनेट पर तहलका
पंजाबी सिंगर अफसाना खान (afsana khan) और शाहिल शर्मा (sahil sharma) अपने गानों से सभी को दीवाना बना लेते हैं। इन दिनों यूट्यूब पर उनका एक नया गाना रिलीज हुआ है, जिसका नाम हवा करदा (hawa karda) है। आपको बता दें कि इस पंजाबी गाने को अफसाना खान और शाहिल शर्मा ने साथ मिलकर गाया है और गाने के लिरिक्स रास ने लिखे हैं। इस नए पंजाबी गाने की स्टोरी बहुत ही रोमांचक है, जोकि लोगों को खूब पसंद आ रही है। इस गाने में हीरोइन ने भी अपनी अदाओं से सभी को दीवाना बना लिया है। यूट्यूब (youtube) से लेकर इंस्टाग्राम (instagram) तक ये गाना काफी तेजी से वायरल हो रहा है।