
छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्यसरगुजा
Ambikapur : अंबिकापुर के गांधी नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत दाना पानी होटल के बगल झाड़ियों में लगी आग………….
अंबिकापुर के गांधी नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत दाना पानी होटल के बगल झाड़ियों में लगी आग………….
हेमंत मिश्रा/न्यूज रिपोर्टर/सरगुजा// अंबिकापुर के गांधीनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आज लगभग 11 बजे दाना पानी के बगल के झाड़ियों में आग लगने की सूचना स्थानीय लोगो ने फायर ब्रिगेड की टीम को दी, जिस पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया है, आग किन कारणों से लगा इसका पता नहीं चल पाया हैl आग लगने से कोई जन हानि या क्षति नहीं हुईंl जिस पर फायर बिग्रेड द्वारा आग पर काबू पा लिया गया हैl