
ग्राम करवां में महिला स्व सहायता समूहों के बीच फैक्ट शाला का आयोजन
गोपाल सिंह विद्रोही/विश्रामपुर-ग्राम करवां में महिला स्व सहायता समूह बीच फैक्ट शाला का आयोजन किया गया ।यह कार्यक्रम इण्डिया मिडिया लिट्रेसी नेटवर्क के विरेश सिंह द्ववारा आयोजित किया गया है।फैक्ट शाला के अंतर्गत सुचना साक्षरता और गम्भीर सोच पर बातचीत की गई , जिसमे झूठी खबर , दुष्प्रचार से अपने परिवार और समुदाय को बचाने के लिए सुझाव भी दिए गए
बताया गया कि जैसे ही आपके पास कोई पोस्ट आती है तो खुद से पूछें – यह पोस्ट या समाचार कहाँ से मिला, यानि इसका स्रोत क्या है ? क्या सुचना सबूत के साथ दी गई है । क्या सुचना देने वाले को हम जानते हैं ? क्या जो सुचना फॉरवर्ड हो कर आई है वो टीवी या समाचार पत्र में भी उपलब्ध है|
आप पोस्ट की सच्चाई का पता लगाने हेतु इंटरनेट पर टेक्स्ट सर्च कर सकते हैं ।गूगल लेंस का उपयोग करके फोटो के सही या गलत होने का पता लगा सकते हैं | इस हेतु अपने कैमरे पर गूगल लेंस खोलें , उस फोटो पर क्लिक करें जिसका आप सत्यापन कर रहे हैं , अब सर्च पर क्लिक करें ।
उक्त कार्यक्रम में ग्राम कारवां से सुरजन सिंह पूर्व बीडीसी , सीता जायसवाल, आकाश , आकांक्षा, अनुराधा, किरण कुशवाहा सिलफिली, सुमित्रा राजवाड़े, दुर्गा राजवाड़े गजाधरपुर सहित 7 समूहों से 50 से अधिक महिलाऐं शामिल हुई