
कबाड़ से लदी पिकअप को जप्त कर आरोपी को विश्रामपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार
कबाड़ से लदी पिकअप को जप्त कर आरोपी को विश्रामपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार
बिश्रामपुर -सफेद रंग की पिकअप में खदान क्षेत्र से चोरी किया गया लोहा को लोड कर रहे आरोपी को विश्रामपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर कबाड़ जप्त किया है।
जानकारी के अनुसार एसईसीएल बिश्रामपुर क्षेत्र मे एशिया की सबसे बड़ी ड्रग लाइन शक्ति को काटकर कबाड़ी यों द्वारा खपाया जा रहा है जिसकी सूचना विश्रामपुर पुलिस को मिली विश्रामपुर पुलिस ने मौके पर पहुंची जहां पिकअप क्रमांक यूपी 6483 ए टी 45 87 खड़ी थी जिसमें लोहा भरा हुआ था जिसको एक व्यक्ति चालू कर भागने वाला था इसी दौरान थाना प्रभारी कमल बनर्जी, सहायक उपनिरीक्षक प्रवीण राठौर, प्रधान आरक्षक इंद्रजीत सिंह घेराबंदी का पिकअप चालक राजू देवांगन आत्म मानिकचंद देवांगन 28 वर्ष पुराना बाजार पारा सूरजपुर को धर दबोचा पुलिस ने धारा 41( 1-4) भारतीय दंड संहिता की धारा 379 कायम कर न्यायालय में पेश किया। बताया जाता है कि एसईसीएल बिश्रामपुर स्थित शक्ति ड्रमलाइन का ऑक्शन हो चुका है परंतु उसका अनलोड नहीं हो पा रहा है जिसे कबाड़ी सफाया कर रहे है।