
कांग्रेस के घोषणा पत्र से ज्यादा भाजपा का घोषणा पत्र में फायदा, 3100 प्रति क्विंटल धान एकमुश्त खरीदा जाएगा, हर विवाहित महिलाओं को दिया जाएगा 12 हजार सलाना – दयालदास बघेल
भाजपा नेताओं ने भाजपा के घोषणा पत्र की सराहना करते हुए कहा भाजपा की सरकार बनीं तो निम्न वादों को किया जाएगा पूरा
बेमेतरा – भाजपा के घोषणा आते ही छत्तीसगढ़ में सियासी भूचाल सी आ गई, आमजन व भाजपा नेता घोषणा पत्र को कांग्रेस के घोषणा पत्र से ज्यादा फायदाजनक बता रहें हैं, तो वहीं कांग्रेस के लोग झूठा घोषणा पत्र कहकर विरोध कर रहें हैं। इसी दरम्यान पूर्व मंत्री व नवागढ़ विधानसभा भाजपा प्रत्याशी दयालदास बघेल ने भाजपा के घोषणा पत्र की सराहना किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के घोषणा पत्र से ज्यादा भाजपा के घोषणा पत्र में फायदा हैं, 3100 प्रति क्विंटल धान एकमुश्त खरीदा जाएगा, हर विवाहित महिलाओं को 12 हजार सलाना दिया जाएगा। वहीं जिला पंचायत सभापति अंजू बघेल ने कांग्रेस के धान खरीदी घोषणा में 20 क्विंटल 2800 रूपया में खरीदा जाएगा जो 2800×20 = 56000 रूपया हो रहा है वो भी चार किस्त में, वहीं भाजपा सरकार बनने पर 21×3100=65100, 1 एकड में वह भी एकमुश्त,
1 एकड का अंतर 9100
यदि 5 एकड हैं तो 60000 का अंतर हो जायेगा, 5 एकड़ में सोसाइटी में कितना कर्ज देगा लगभग अंतर से कुछ ज्यादा, जिस घर में 3 महिला हैं उसे 1000 के हिसाब से 3000
और 12 माह का सालाना 36000 मिलेगा। भाजपा जिला महामंत्री टार्जन साहू ने कहा कि भाजपा के सरकार बनने पर 18 लाख प्रधानमंत्री आवास जो 5 साल से कांग्रेस के कार्यकाल में रोककर रखा गया हैं उसे दिया जाएगा, आयुष्मान भारत योजना के अतंर्गत 10 लाख तक इलाज फ्री व 500 नए सस्ती दवाइयों हेतु जन औषधि केंद्र खोले जाएंगे, साथ ही साथ घर घर तक 2 साल में नल जल योजना के अन्तर्गत पानी पहुंचाया जाएगा। वहीं भाजपा नेता वल्लभ सिंह ठाकुर ने घोषणा पत्र की सराहना करते हुए बीपीएल परिवार में बच्ची के जन्म पर 1.50 लाख रुपया खाते में उनके भविष्य के लिए डलेगा, इलाज 10 लाख तक फ्री, गैस सैंलेडर 500 रूपया, इसी तरह हिसाब लगाया जाय तो कर्जा माफी से ज्यादा फायदा होगा। कर्जा बडा किसानों का ज्यादा हैं अधिकतम मतदाता कर्जा नहीं सुविधा चाहता हैं। 60% लोग बैंक में नहीं साहुकारों के पास से ज्यादा कर्ज हैं। भाजपा नेता मनीष जायसवाल ने कहा कि कांग्रेस के सरकार 36 वादा में केवल एक वादा कर्जा माफी कुछ किसानों का किया, लेकिन पूर्ण शराब बंदी से लेकर 35 वादा पुरा नहीं किया, वादाखिलाफी किया। इस बार भी छल करना चाह रहा हैं, उसमें वह सफल नहीं होगा, क्योंकि हमने आंकलन कर चुके हैं कर्जा माफी से ज्यादा फायदा भाजपा घोषणा पत्र में शामिल हैं। वहीं भाजपा नेता विवेक शुक्ला ने कहा कि इस घोषणा पत्र में महिलाओं, बच्चों, बुजुर्गो और बेरोजगारों के हित को ध्यान में रखकर किया हैं। इसलिए हम भाजपा के साथ हैं, हमें कर्जा माफी नहीं राज्य का विकास चाहिए, युवा को नौकरी चाहिए, माताओं बहनों के घरेलु खर्चा के लिए 1000 रूपया महिना चाहिए, बच्ची के भविष्य के लिए शासन से मदद चाहिए, मुक्त ईलाज शिक्षा चाहिए, मैं भाजपा के चुनावी जन घोषणा का समर्थन करता हूँ, क्या आप भी देश हित राज्य हित को ध्यान में रखकर समर्थन करेगें। भाजपा नवागढ़ मंडल अध्यक्ष चंद्रपाल साहू ने सराहना करते हुए कहा कि सरकारी रिक्त पदों पर 1 लाख लोगों का भर्ती, वहीं सरकार तुहर द्वार योजना के अन्तर्गत 1.5 लाख युवाओं को पंचायत स्तर पर तुहर द्वार सार्वजानिक सेवा हेतु भर्ती, वहीं सेंट्रल का सबसे बड़ा इनोवेशन हब नया रायपुर में होगा, जहां 6 लाख युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे। भाजपा मंडल अध्यक्ष परस वर्मा ने कहा कि युवा हितैषी घोषणा पत्र हैं, कॉलेज जाने वाले छात्र छात्राओं को डिबेटी से मासिक ट्रेवल अलावेंस दिया जाएगा, जो युवाओं के लिए अच्छा सौगात रहेगा। खंडसरा भाजपा मंडल अध्यक्ष अजय साहू ने सराहना करते हुए कहा कि घोषणा पत्र में हर समाज हर वर्ग कृषक हितैषी, जन हितैषी, युवा हितैषी, छात्र-छात्रा हितैषी, विवाहित माताएं-बहने हितैषी, बुजुर्ग हितैषी, धर्म हितैषी, राष्ट्र हितैषी, गरीब मजदूर हितैषी, छत्तीसगढ़ हितैषी और कांग्रेस के कर्ज माफ का झूठा घोषणा से भी ज्यादा फायदा पहुंचाने वाला घोषणा पत्र हैं। भाजपा नेता तानसेन पटेल ने कहा कि घोषणा पत्र में भ्रष्टाचार जीरो टालरेस नीति के तहत भ्रष्टाचार के खिलाफ आयोग व शिकायत निवारण व निगरानी हेतु वेब पोर्टल बनाया जाएगा एवं प्रत्यक्ष कार्यवाही हेतु मुख्यमंत्री कार्यालय में सेल बनाया जाएगा। वहीं स्वतंत्र साहू ने कहा कि विभिन्न सरकारी विभागों में रिक्त पदों में वैकेन्शी, छत्तीसगढ़ में नये नये उद्योग, एम्स हॉस्पिटल के तर्ज में सिम्स का उननयन करना, तेंदू पत्ता की मूल्य में वृद्धि लोगों के हित में हैं। सरपंच विजय वर्मा ने कहा कि शक्ति पीठ योजना के अन्तर्गत भाजपा के सरकार बनने पर 5 शक्तिपीठ का दर्शन कराया जाएगा, वहीं भगवान श्री राम मंदिर अयोध्या का दर्शन प्रदेशवासियों को निशुल्क कराया जाएगा। भाजपा युवा नेता सोम ठाकुर ने कहा कि छत्तीसगढ़ युवा उद्यम क्रांति योजना के अन्तर्गत युवाओं को 50% सब्सिडी के साथ ब्याज मुक्त ऋण दिया जाएगा। भाजपा युवा नेता अंकुश तिवारी ने कहा कि यूपीएससी के तर्ज़ पर होगा, सीजीपीएससी का परीक्षा और सीजीपीएससी परीक्षा में हुए बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार कांग्रेस के नेताओ के बच्चों और लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष टामन सिंह सोनवानी बेटे बहु भतीजा भांजा वाद के खिलाफ पूरा पारदर्शिता से जांच किया जाएगा, साथ साथ छत्तीसगढ़ के हर संभाग में इलाज व उचित डॉक्टर के शिक्षा के लिए एम्स के तर्ज़ पर सिम्स खोले जाएंगे और हर युवाओं के लिए हर लोकसभा में आईआईटी के तर्ज़ सीआईटी खोले जाएंगे।