
छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़
प्रेम – प्रसंग और आत्महत्या : पेड़ पर फांसी के फंदे में लटकता मिला प्रेमी जोड़ा का शव, जांच में जुटी पुलिस
सूरजपुर । कोतवाली थाना क्षेत्र के तहत नवगई गांव में युवक एवं युवती का शव एक पेड़ से फांसी के फंदे पर लटका मिला है । सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। यह पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के नवगई ग्राम का है ।
जानकारी के मुताबिक आत्महत्या करने की वजह प्रेम प्रसंग बताई जा रही है। घटना की जानकारी मिलने पर भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची जिसके बाद ग्रामीणों में आक्रोश था फिलहाल पुलिस ने पंचनाम तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।मृतक और मृतिका नवगई और पीढ़ा गांव के हैं रहने वाले। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।