
छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंराज्यरायपुरशिक्षा
सरस्वती शिशु मंदिर खरोरा की छात्रा कु भूमि डड़सेना ने कक्षा दशम में 97%अंक लेकर प्रवीण सूची में स्थान लेकर अपने स्कूल और शहर का मान बढ़ाया……
सरस्वती शिशु मंदिर खरोरा की छात्रा कु भूमि डड़सेना ने कक्षा दशम में 97%अंक लेकर पास
हुईं है. प्रारम्भ से हि मेधावी रही भूमि दमयन्तीन डड़सेना, चंद्रकुमार डड़सेना (विद्याभारती प्रांतीय संस्कार केंद्र प्रमुख ) की सुपुत्री है, आगे विज्ञान की पढ़ाई कर डाक्टर बन समाज की सेवा करना चाहती है. इस उत्कृष्ट सफलता पर मा. शांताराम शर्राफ वरिष्ठ प्रचारक, अनिल सोनी नप अध्यक्ष, प्राचार्य अश्वनी पाटकर, शालिनी डड़सेना, खेदूराम डड़सेना, प्रभु राम सिन्हा, विद्यालय परिवार ने शुभकामनायें दी है.
खरोरा से लालजी वर्मा की रिपोर्ट======