
श्रमिक संगठन सीटू ने मनाया अपना 54 वा स्थापना दिवस
श्रमिकों के बीच में रह कर काम करने का लिया संकल्प
गोपाल सिंह विद्रोही/बिश्रामपुर -श्रमिक संगठन सीटू के सदस्यों ने संगठन का 54 वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया।
जानकारी के अनुसार संगठन सदस्यों ने 30 मई को ५४ वा स्थापना दिवस के अवसर पर क्षेत्रीय कार्यालय बिश्रामपुर में धूमधाम से मनाया।इस अवसर पर रेहर खदान से नागेंद्र पंडित, ओसीएम से शिवकुमार और जीएम ऑफिस से कमल घोष न सीटू की सदस्यता ग्रहण की । जिनका स्वागत कामरेड ललन सोनी ,जेपी पांडे और क्षेत्रीय अध्यक्ष डीएस सोढ़ी द्वारा फूल फूल माला पहनाकर किया गया।
संगठन की 54 वर्ष पूर्ण होने पर क्षेत्रीय अध्यक्ष देवेंद्र कुमार सोढ़ी ने उपस्थित कामगारों को संबोधित करते हुए कहा कि संगठन की उत्पत्ति मजदूरों को न्याय दिलाने के उद्देश्य हुई थी अपन सभी को संगठन की सिद्धांतों पर चलते हुए मजदूर हितेषी मांगों को लेकर संघर्ष करते रहते संकल्पित होना पड़ेगा। मजदूरों के हर दुख सुख का सहभागी बनना पड़ेगा। सभी सदस्यों को संगठन की सदस्यता बढ़ाने हेतु प्रयास करें।