
भारतीय कोयला खदान मजदूर संघ का एल-20 महासम्मेलन संपन्न
युवा शक्ति श्रोत से विकासशील भारत को बनाए विकसित भारत -डॉ अमित सक्सेना
गोपाल सिंह विद्रोही/विश्रामपुर/भारतीय कोयला खदान मजदूर संघ छत्तीसगढ़ का जनभागीदारी कार्यक्रम एल20 विषय पर महासम्मेलन ऑडिटोरियम हॉल मे में संपन्न हुआ जिसमे एसईसीएल कंपनी के 4 क्षेत्रों बिश्रामपुर, भटगांव,बैकुंठपुर ,चिरमिरी क्षेत्र के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया ।
संयुक्त क्षेत्रीय महामंत्री सुजीत सिंह एवं अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह की अगुवाई में जनभागीदारी कार्यक्रम एल 20 विषय पर महासम्मेलन स्थानीयऑडिटोरियम हॉल मे संध्या 4 बजे निर्धारित समय पर प्रारंभ हुआ। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि क्षेत्रीय महाप्रबंधक अमित सक्सेना ने मंचासीन प्रमुख वक्ता भारतीय मजदूर संघ बिजली उद्योग प्रभारी राधेश्याम जयसवाल, प्रमुख अतिथि महामंत्री एबी केके एमएस जेबीसीसीआई सदस्य सुधीर घुरडे, विशिष्ट अतिथि शोभा सिंह देव अध्यक्ष भारतीय मजदूर संघ छत्तीसगढ़, टिकेश्वर राठौर अध्यक्ष एबीकेकेएमएस इंडिया कल्याण समिति सदस्य , मजरूलहक अंसारी उपाध्यक्ष एबीकेकेएमएस कंपनी संचालन समिति सदस्य, महेंद्र पाल सिंह एबी केएमएस कल्याण समिति सदस्यों की उपस्थित मे दीप प्रज्वलित कर सम्मेलन का शुभारंभ किया।
मुख्य अतिथि के आसंदी से डॉ अमित सक्सेना ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि जी-20 में तीन धाराएं थी यूएस ,एसआर, यूएसए बाकी बचे देश थर्ड वर्ल्ड विकासशील देश आते है जिसमें हम आप है। शक्तिशाली देश के रूप में उभर कर हम आ रहे हैं। जनसंख्या की दृष्टि से विश्व में नंबर वन है। मानव शक्ति में नंबर वन है फिर हम विकासशील का ठप्पा लेकर क्यों घूम रहे हैं । विश्व का 75% आर्थिक धनराशि जी 20 देशों के पास है फिर विकासशील देश क्यों है ?हम विकसित देश क्यों नहीं बन पा रहे हैं। हमारे पास मानव श्रम शक्ति है जिसका उपयोग नए-नए विकसित तकनीक क्षेत्र में कर सकते हैं। इस पर हम सबको ध्यान देने की जरूरत है।जब कोई भी मशीनी उपकरण या तकनीक का अविष्कार होता है तो उसकी भिन्न-भिन्न पार्ट्स होते हैं ।हम उस क्षेत्र में अपने मेन पावर का उपयोग कर सकते हैं ।इसी तरह विभिन्न क्षेत्र हैं जहां हम देश के युवाशक्ति का उपयोग कर स्वरोजगार के साथ-साथ राष्ट्र के सर्वांगीण विकास हम कर सकते हैं ।जनसंख्या हमारी बोझ नहीं है बल्कि यह हमारा संबल प्रदान करने वाला स्रोत है। डॉक्टर सक्सेना ने आगे कहा कि जनसंख्या कितनी बढ़ेगी जरूरतें उतनी बढ़ेगी ।आवश्यकताओं की पूर्ति कैसी होगी? युवा शक्ति से होगी। एल 20 महा सम्मेलन में आप सभी को इसी बात को समझाया जाएगा। आप इसे समझिए ।इनकी योजनाओं का लाभ लीजिए आज सम्मेलन में जो बताया जाएगा उसे जीवन में उतारे और आगे बढ़िए। मुख्य अतिथि डॉ सक्सेना ने भारतीय मजदूर संघ को विश्व का सबसे बड़ा संगठन होने पर मंचासीन एवं श्रमिकों की बधाई दी।
मंचासीन अतिथियों ने भी अपने अपने विचार रखें जिसमें शोभा सिंह देव ने कहा कि एल 20 मजदूरों का शोषण से मुक्ति दिलाने एवं महिला श्रमिकों को सुविधा दिलाने हेतु जन भागीदारी के माध्यम से रोजगार दिलाने का प्रयास एवं संघर्ष करना है।
टिकेश्वर सिंह ने कहा कि भारतीय मजदूर संघ प्रारंभ से ही मजदूरों की बुनियादी समस्याओं को दूर करने हेतु संघर्ष करता आ रहा है .
मजरूल हक अंसारी ने कहा कि एल 20 सदस्य देशों को एक साथ श्रमिकों के उत्थान एवं उनकी आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाने के लिए एक सशक्त मंच प्रदान करता है ।
राधेश्याम जयसवाल ने कहा कि मार्च 18 -19 को अमृतसर में एल-20 का सम्मेलन आयोजित किया गया .विश्व में भारतीय मजदूर संघ सबसे बड़ा संगठन होने के नाते इस सम्मेलन की अध्यक्षता करने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने जिम्मेदारी सौंपी .श्री जायसवाल ने कहा कि एल -20 स्किल डेवलपमेंट द्वारा मजदूरों की आर्थिक स्थिति को बेहतर करना अपना महत्वपूर्ण उद्देश्य मानता है ।
मृदुल रजक ने कहा कि एल 20 श्रमिकों को हित का प्रतिनिधित्व करने के लिए एल-20 के रूप में एक सार्थक प्रयास है .मजदूरों के बेहतर से बेहतर जीवन स्तर सुधारने का एक उच्च स्तरीय मंच है। आयोजन में मंचासीन सभी अतिथियों का स्मृति चिन्ह एवं शाल श्रीफल प्रदान कर सम्मानित किया गया।
उक्त कार्यक्रम में चारों क्षेत्र के केंद्रीय पदाधिकारी संजय सिंह, धर्मेंद्र सिंह, कमलेश सिंह, जितेंद्र श्रीवास्तव, अशोक दुबे, शैलेश तिवारी, सुरजन प्रजापति ,शिव कुमार दुबे, महेश गुप्ता, राजेश सिंह ,कमल सक्सेना, एसके चतुर्वेदी, सरोज सिन्हा, अभय सिंह ,जवाहर राजवाड़े, अमर साय, अशोक दुबे, राकेश सिंह ,प्रेम जायसवाल ,सुदर्शन तिवारी, अक्षयवर यादव ,साधना मिश्रा ,नीलम मिश्रा, सुनीता सिंह ,सपना बनर्जी, निर्मला फिलिप् सहित बीएमएस के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे