
गरीबों का उत्थान मोदी सरकार की प्राथमिकता : बृजमोहन
भाजपा चौपाल लगाकर बताएगी मोदी सरकार की उपलब्धियां और भूपेश सरकार की नाकामी
रायपुर । केंद्र की भाजपा सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित कार्यक्रमों के तहत सोमवार को रायपुर दक्षिण विधानसभा में संयुक्त मोर्चा सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन में क्षेत्र अंतर्गत आने वाले विभिन्न भाजपा मंडलों के सभी मोर्चा पदाधिकारी शामिल हुए।
इस अवसर पर मोर्चा पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता एवं विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि जब से भाजपा हस्ताक्षर नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री की कुर्सी पर बैठे हैं तब से उन्होंने समाज के सबसे कमजोर तबके को आगे बढ़ाने उन्हें विकास की मुख्यधारा से जोड़ने का कार्य किया है। गरीबों का उत्थान करना उनकी प्राथमिकता में है। ऐसे में मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर भारतीय जनता पार्टी के सभी मोर्चा को विशेष कार्य योजना बनाकर जनता के बीच पहुंचना है और भाजपा सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में चर्चा करनी है। उन्होंने भाजपा युवा मोर्चा, महिला मोर्चा, अनुसूचित जाति मोर्चा, जनजाति मोर्चा, पिछड़ा वर्ग मोर्चा, अल्पसंख्यक, मोर्चा किसान मोर्चा को अलग-अलग तरह के टास्क दिए।