
6 जुआडियों पर कार्यवाही कर 7 हजार जप्त
बेमेतरा – थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा में आज 25 जून को जुआ का 1 प्रकरण दर्ज कर 6 जुआडियों के विरूद्ध धारा 3 (2) छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषध) अधिनियम 2022 के तहत कार्यावाही की गई हैं। वार्ड नंबर 13 सिघौरी बेमेतरा के आम जगह में जुआडियों मुन्ना श्रीवास उम्र 52 वर्षे साकिन वार्ड नं 13 सिघौरी, नरेश देवांगन उम्र 30 वर्ष साकिन वार्ड नं 12 सिघौरी, सागर साहू उम्र 21 वर्ष साकिन वार्ड नं 13 सिघौरी, कौशल साहू उम्र 29 वर्ष साकिन वार्ड नं 13 सिघौरी, छबिराम साहू उम्र 42 वर्ष साकिन वार्ड नं 13 सिघौरी, नारायण वर्मा उम्र 35 वर्ष साकिन वार्ड नं 14 सिघौरी के पास एवं फड से कुल जुमला कुल नगदी रकम 7 हजार रुपये एवं 52 पत्ती ताश को जप्त किया गया हैं। उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक बेमेतरा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, एसडीओपी बेमेतरा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली बेमेतरा निरीक्षक अजय कुमार सिन्हा, प्रधान आरक्षक अनुपम शर्मा, हेमंत साहू ,रविन्द्र तिवारी, आर. राहुल यादव, मुकेश माहिरे, मनीष मिश्रा एवं अन्य थाना स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही।











