
ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़स्वास्थ्य
अगले साल बेकार हो जाएंगी कोवैक्सीन की पांच करोड़ खुराक
अगले साल बेकार हो जाएंगी कोवैक्सीन की पांच करोड़ खुराक
हैदराबाद/भारत बायोटेक के पास उसके कोविड-19 रोधी टीके की करीब पांच करोड़ खुराक रखी हैं जिनकी इस्तेमाल करने की समयसीमा अगले साल की शुरुआत में खत्म हो जाएगी और कम मांग के कारण इनका कोई खरीददार नहीं है। कंपनी के सूत्रों ने यह जानकारी दी।.
टीके की मांग कम होने के कारण भारत बायोटेक ने इस साल की शुरुआत में दो खुराक वाले कोवैक्सीन टीके का उत्पादन रोक दिया था। हालांकि, इसने 2021 के अंत तक एक अरब खुराकों का उत्पादन कर दिया था।.