
80 सूत्रीय मांगो को लेकर एटक का महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष धरना
नगर में रैली निकालकर प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी भी की
गोपाल सिंह विद्रोही/विश्रामपुर -श्रमिक संगठन एटक के बैनर तले बिश्रामपुर क्षेत्र के कर्मचारियों ने एसईसीएल प्रबंधन के खिलाफ आज जमकर धरना प्रदर्शन किया।
जानकारी के अनुसार एटक की आह्वान पर संगठन के कार्यकर्ताओं ने कर्मचारियों की 80 सूत्रीय मांग को लेकर संयुक्त कोयला मजदूर संघ (एटक) के द्वारा पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत सैकड़ों की संख्या में बिश्रामपुर क्षेत्र की समस्याओं से पीड़ित कर्मचारियों ने एटक कार्यालय में एकत्रित होकर महारैली निकाली जो नारो के साथ शहर के प्रमुख मार्गो से होते हुए महाप्रबंधक कार्यालय पहुंच कर अस्सी सूत्रीय मांग पत्र महाप्रबंधक को सौंपा गया..
ज्ञापन सौंपे जाने के समय चर्चा में प्रबंधन के द्वारा एक सप्ताह के अंदर उक्त समस्याओं के निराकरण हेतु एक बैठक आयोजित किये जाने का आश्वासन दिया. यूनियन ने कहा कि अगर एक सप्ताह के अंदर चर्चा नहीं होती है तो हम लोग मजदूर हित में पुनः आंदोलन हेतु बाध्य हैं…
महाप्रबंधक प्रांगण से निकलकर कर्मचारियों का विशाल समूह हांथो में लाल झंडा लहराते हुए विशाल आम सभा में परिवर्तित हो गया… कामरेड हीरालाल, क्षेत्रीय अध्यक्ष की अध्यक्षता में कामरेड अजय विश्वकर्मा, केंद्रीय अध्यक्ष सह सदस्य एसईसीएल वेलफेयर बोर्ड ने सम्बोधन में कहा कि 11 वां वेतन समझौता का 23 महीने की बकाया राशि एक मुस्त भुगतान हो, क्षेत्र के अस्पतालों में दवा और पैरामेडिकल स्टाफ, मरीजों का बेड, मरीजों को गुणवत्ता युक्त भोजन की तत्काल व्यवस्था हो, चिकित्सालय में सीसी कैमरा लगवाया जाये..
कर्मचारियों के आवासों का मरम्मत हो, सेवा निवृत्त कर्मचारियों को तत्काल उनका बकाया का भुगतान हो, क्षेत्र में भ्रष्टाचार घूस खोरी बंद हो, क्षेत्रीय कार्य शाला स्थित कर्मचारियों को बगैर भेदभाव रविवारीय ड्यूटी प्रदान हो..कामरेड पंकज गर्ग ने अपने सम्बोधन में कहा कि वर्षो से एक ही पद पर कार्यरत महिला कर्मचारियों का तत्काल पदोन्नति होना चाहिए, क्षेत्र की खदानों में कर्मचारियों को सुरक्षा मिले, खदानों में शुद्ध पानी, महिला पुरुष के लिए अलग अलग टायलेट तथा केंटीन की व्यवस्था हो..मेन पवार बजट में बकाया तथा रिजल्टेंट पदों पर 15 अगस्त तक पदोन्नति प्रदान करो..SAP सिस्टम से कर्मचारियों का छूट रहा वेतन भुगतान व्यवस्था में सुधार हो..क्षेत्र में हो रही चोरियों पर अंकुश लगाओ…
अन्य वक्ताओं में कॉमरेड विकास जैन, कामदेव सिंह, हरेंद्र सिंह, विनोद सिंह, सजल मित्रा, रामइकबाल सिंह, राजेश सिंह, हरगोविंद सिंह ने भी सभा को सम्बोधित किया…
अंत में कामरेड हीरा लाल ने कहा कि प्रबंधन 10 दिनों मे 80 सूत्रीय मांग पत्र का निराकरण करे अन्यथा खदान के काम काज ठप्प होंगे जिसकी जिम्मेदारी प्रबंधन की होगी…. कार्यक्रम का सफल संचालन कॉमरेड राजेंद्र प्रसाद ने किया.. क्षेत्र के कोने कोने से आये सभी कर्मचारी के प्रति आभार व्यक्त कामरेड राजेंद्र ने किया….
धरना प्रदर्शन ज्ञापन कार्यक्रम के दौरान काफी संख्या मे महिलाओ तथा कर्मचारियों की चट्टानी एकता देखने को मिली.. एटक के सैकड़ो कार्यकर्त्ता पदाधिकारियों ने आज के धरना प्रदर्शन आंदोलन को सफल बनाने मेन योगदान दिया आन्दोलन मे प्रमुख रूप से क्षेत्रीय अध्यक्ष कामरेड हीरालाल, क्षेत्रीय सचिव कामरेड पंकज गर्ग, हरगोविंद सिंह, कामदेव सिंह, राम इकबाल सिंह, वी सी जैन, विनोद सिंह, सजल मित्रा, हरेंद्र सिंह, सत्येंद्र पांडे, हर्ष शर्मा, विपिन नायडू, राजेश त्रिपाठी, मुरली प्रसाद, आशीष पांडे इत्यादि