छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़राज्यसरगुजा
देखरेख व मरम्मत के अभाव में सड़क जजर्र
ताराचंद सिंह लखनपुर ब्लाक के अंतर्गत ग्राम पंचायत सिरकोतगां में बहुत वर्षों पूर्व बने सीसी सड़क जिसका निर्माण कार्य ग्रामपंचायत के द्वारा कराया गया था अब देखरेख व मरम्मत के अभाव में सड़क जजर्र गड्ढों से भरा हुआ है बारिश में गड्ढों में पानी भरे हुए पड़े जिससे ग्रामीणों को आवागमन करने में दिक्कत परेशानी हो रही है जिम्मेदार पंचायत प्रतिनिधि व क्षेत्र के जनप्रतिनिधि ग्रामीणों को हो रही समस्या से कोई मतलब नहीं जिससे ग्रामीण जन परेशान रहते हैं सीसी सड़क से गिट्टियां निकली हुई है जो पैरों में बिना चप्पल के चुभ रही है ग्रामीणों द्वारा पंचायत प्रतिनिधियों से पहल करने की मांग की है।