
*सरायपाली विधायक ने रखा अपना पक्ष, कहा- मैंने किसी से कोई गाली-गलौज नहीं की है:- यह गलत है*
*सरायपाली विधायक का कथित ऑडियो लीक, पत्रकार, संघ कार्यकर्ताओं को गाली देने का आरोप, कार्रवाई की मांग*
सरायपाली विधायक किस्मतलाल नंद की फोन पर पत्रकार, संघ कार्यकर्ता के साथ बातचीत में गाली-गलौज करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में एक कथित ऑडियो जमकर वायरल होने के बाद सरायपाली के भाजपा नेताओं ने विधायक किस्मतलाल नंद के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए एसडीएम व एसडीओपी पुलिस को ज्ञापन सौंपा है। जानकारी के अनुसार यह बातचीत का अंश गत 1 जून का है, जिसमे आरएसएस ही नहीं बल्कि एक अखबार के संपादक को गाली-गलौज किये है।
वहीं इस मामले में जिला भाजपा अध्यक्ष दीदी रूपकुमारी ओमप्रकाश चौधरी ने कहा कि विधायक द्वारा इस तरह के शब्दों का प्रयोग करना, बेहद घटिया है। इसकी जितनी भी निंदा की जाए कम है। मामले में वरिष्ठजनों से बात चल रही है। भाजपा इस मामले में आगे पुरजोर प्रदर्शन करेगी। वहीं इस संबंध में सरायपाली विधायक किस्मतलाल नंद ने कहा कि मंदिर स्कूल में आरएसएस और भाजपा ने पिछले 12 साल से कब्जा करके रखा है। इसकी शिकायत मिली थी, जिसके बाद 29 मई को यहां प्रदर्शन कर तहसीलदार को ज्ञापन भी सौंपा गया था। तहसीलदार ने भी कहा था कि ये जांच का विषय है। मैंने मामले की शिकायत कलेक्टर से भी की थी। मैंने कोई गाली-गलौज नही की है।
*भाजपाई कार्यकर्ताओं में गुस्सा, एसडीएम कार्यालय में शिकायत*
कथित गली-गलौज वाले ऑडियो व स्कूल खाली करने के प्रदर्शन को लेकर भाजपा में काफी रोष है। भाजपाइयों ने कहा कि यदि इस मामले में शीध्र कार्यवाही नही हुई तो कांग्रेस-कार्यकर्ताओं के हिंसक व उदण्डतापूर्ण आचरण से भविष्य में अशांति विवाद और न्याय एवं व्यवस्था भांग होने के लिए विधायक व कांग्रेस कार्यकर्ता जिम्मेदार होंगे। इस संबंध में एसडीएम बीएस मरकाम को ज्ञापन सौंपते वक्त सरायपाली पूर्व विधायक रामलाल चौहान, जिला उपाध्यक्ष भाजपा विपिन उपवेजा, जिला महामंत्री संजय शर्मा, जिला अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग कामता पटेल आदि उपस्थित रहे।
*देखिए, इस प्रकार है कथित ऑडियो के अंश*
*विधायक-* हां बोल……
*पत्रकार-* आरएसएस वालों को गाली कैसे दे रहे हो आप
*विधायक-* आरएसएस को गाली नही दूंगा……(गंदी गली)
*पत्रकार-* ऐसे
*विधायक-* हां
*पत्रकार-* और कुछ
*विधायक-* हां-हां, बोल-बोल क्या बोलना चाहता है
*पत्रकार-* नहीं, आरएसएस को कैसे गाली दे रहे हो
*विधायक-* आरएसएस क्यों कब्जा किया है उस स्कूल में
*पत्रकार-* क्यों आपकी संपत्ति है क्या, कांग्रेसियों की संपत्ति है क्या
*विधयाक* कौन सा, मैं कांग्रेस के लिए लड़ रहा हूं कि क्या या बच्चों के लिए लड़ रहा हूं
*पत्रकार-* तो वहां बच्चे नही पढ़ रहे है क्या अभी
*विधायक-* कहां पे
*पत्रकार-* वो स्कूल में नहीं पढ़ रहे है क्या
*विधायक-* बच्चे पढ़ रहे है, लेकिन तुम्हारे बाप लोगो का जो फ़ोटो लगाकर रखे हो न, उसको मैं अभी तुड़वकार रखूंगा।
*पत्रकार-* तो आप अपने बाप लोग का लगाओगे क्या
*विधायक-* अरे…..(गाली) मैं तेरे से बात नहीं करना चाहता
*ये है मामला:* गौरतलब है कि 28 मई को सरायपाली विधायक किस्मतलाल नंद व अन्य कांग्रेसियों ने शहर के गोलवलकर स्कूल को कथित भाजपा का कार्यालय होने का आरोप लगाते हुए स्कूल खाली करवाने के लिए प्रदर्शन किया था। इस दौरान स्कूल प्रबंधन ने इस आरोप को सीर से नकारते हुए एसडीएम को ज्ञापन भी सौंपा था कि यहां किसी तरह का कोई राजनीतिक कार्यालय नहीं है।
बजरंग लाल सेन की रिपोर्ट….…