छत्तीसगढ़बेमेतराराज्य

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के हाथों बेमेतरा जिलें को मिली 304 करोड़ रूपऐ की लागत के 203 विकास कार्याे की सौगात

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के हाथों बेमेतरा जिलें को मिली 304 करोड़ रूपऐ की लागत के 203 विकास कार्याे की सौगात

WhatsApp Image 2025-09-25 at 3.01.05 AM

मुख्यमंत्री ने चिटफंड कम्पनी के 108 निवेशकों को वापस की 34 लाख 63 हजार से अधिक की राशि

निवेशकों ने मुख्यमंत्री का किया आभार व्यक्त

mantr
96f7b88c-5c3d-4301-83e9-aa4e159339e2 (1)

बेमेतरा – मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज राजधानी रायपुर स्थित अपने निवास कार्यालय से वर्चुअल कार्यक्रम के ज़रिए जिले को 304 करोड़ की लागत के 203 विकास कार्यों की सौगात दी। इनमें 120 करोड़ रूपए की लागत के 47 कार्यों का लोकार्पण और 184 करोड़ रूपए की लागत के 156 कार्यों का भूमिपूजन और शिलान्यास शामिल है। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने इस कार्यक्रम में बेमेतरा जिले के चिटफंड कंपनी में अपनी राशि गवाने वाले 108 हितग्राहियों को 34 लाख 63 हज़ार 684 रुपये की राशि की वापसी/अंतरित की।
मालूम हो कि बेमेतरा जिले में कुल 302 चिटफंड कंपनियों के विरूद्ध निवेशकों से आवेदन प्राप्त हुए थे। इनमें एसपीएनजे लैण्ड डेवलपर्स इंडिया लिमिटेड और केएमजे लैण्ड डेवलपर्स इंडिया की नियमानुसार प्रक्रिया पूरी कर जिले में मौजूद सम्पतियों पर कार्रवाई की गयी। एसपीएनजे लैण्ड डेवलपर्स इंडिया लिमिटेड सम्पति नीलामी कर 97 लाख 20 हजार रुपये की राशि प्राप्त की गयी। जिलें में उक्त कंपनी में कुल 203 निवेशकों की अनुमानित राशि 42 लाख 73 हजार 674 रुपये है। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने आज 108 निवेशकों को राशि 34 लाख 63 हजार 684 रुपये की राशि अंतरित की। शेष बचे निवेशकों से मूल दस्तावेज मगाये जा रहे है। दस्तावेजों के आधार पर शेष राशि निवेशकों को सौपी जायेगी।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से निवेशक श्रीमती सरस्वती साहू और गौकरण साहू ने बात की और राशि वापसी के लिए धन्यवाद दिया। संयुक्त ज़िला कार्यालय कलेक्ट्रेट बेमेतरा से संसदीय सचिव विधायक नवागढ़ गुरुदयाल सिंह बंजारे, विधायक बेमेतरा आशीष छबड़ा, कलेक्टर पीएस एल्मा, पुलिस अधिक्षक श्रीमती भावना गुप्ता, मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती लीना कमलेश मंडावी सहित अपर कलेक्टर, जनप्रतिनिधि और कंपनी के निवेशक वीडियो कन्फ़ेंसिंग के ज़रिये जुड़े।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कार्यक्रम में लोक निर्माण विभाग संभाग-बेमेतरा के 96 करोड़ 6831 राशि के 17 कार्य का भूमि पूजन और 94 करोड़ 2325 रुपये के 13 कार्यों सड़क, मार्ग का चौड़ीकरण, पुल-पुलिया आदि लोकार्पण किया। इसी प्रकार उन्होेने लोक निर्माण विभाग/सेतु निर्माण के 7 करोड़ 7966 रुपये के दो काम का भूमिपूजन किया। लोक स्वास्थ्य यांत्रिक विभाग के 10 करोड़ 49 लाख 61 हज़ार रुपये के रेट्रोफिटिंग, सोलर आधारित मिनी जल परियोजना आदि के 19 कार्यों का लोकार्पण किया।
भूपेश बघेल ने स्वास्थ्य विभाग के 28 करोड़ के 75 कार्यों का भूमिपूजन और 3 करोड़ रुपये के 8 कार्याे का सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खंडसरा, साजा में 50 बिस्तर का मातृ एवं शिशु अस्पताल आदि लोकार्पण किया। उन्होंने इसी प्रकार छत्तीसगढ़ ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण की विभिन्न 20 करोड़ की लागत 15 विभिन्न कार्याे सड़क मार्ग, पहुंच मार्ग, मुक्तिधाम, नाली निर्माण आदि कार्याे का भूमिपूजल शामिल है। वही 82.32 लाख रूपये की लागत का एक कार्य का लोकार्पण किया। इसी प्रकार ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग बेमेतरा के 8 कार्य जिनकी लागत 5 करोड़ है उसका भूमिपूजन किया। इसी प्रकार कृषि विभाग के शहीद वीर नारायणसिंह बहुउददेशीय लाख 31 की लागत से निर्मित भवन का लोकर्पण किया। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने अपने वर्चुअल कार्यक्रम में नगरपालिका परिषद बेमेतरा के 2 करोड़ के 30 कार्याे का भूमि पूजन किया। इसी प्रकार जल संसाधन के 22 करोड़ के 9 कार्याे का भूमि पूजन और 10 करोड़ की लागत के 4 कार्याे का लोकार्पण किया।

Ashish Sinha

e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!