छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्यसूरजपुर

देश विदेश से आए उलेमाओं ने अपने तकरीर मे देश में अमन शांति बनाए रखने की पैगाम दी

देश विदेश से आए उलेमाओं ने अपने तकरीर मे देश में अमन शांति बनाए रखने की पैगाम दी

WhatsApp Image 2025-10-31 at 2.58.20 PM (1)
WhatsApp-Image-2025-10-31-at-2.41.35-PM-300x300

गोपाल सिंह विद्रोही विश्रामपुर-अंजुमन फलाहूल मुस्लेमीन कमेटी द्वारा आयोजित विशाल जलसे में देश प्रदेश सहित दक्षिण अफ्रीका से आय उलेमाओं ने अपनी तकरीर से देश में शांति भाईचारे से रहने का संदेश दिया

जानकारी के अनुसार 17 नवंबर को अंजुमन फलाहूल मुस्लिमीन कमेटी बिश्रामपुर के सदर ने इस जलसा को लेकर मंच से अपनी खुशी जाहिर करते हुए कुराने पाक की तिलावत से आगाज किया । जलसे मे मुख्य अतिथि अंबिकापुर से आए श्रम कल्याण मंडल के अध्यक्ष शफी अहमद, कांग्रेस कमेटी सूरजपुर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुभाष गोयल, दानिश रफीक, पंकज तिवारी , नगर पंचायत अध्यक्षआशीष यादव ,राजेश यादव, दुर्गा शंकर दीक्षित, रामलाल सोनी, रामचंद्र यादव ,केके जिंदल ,पौनी अग्रवाल , अहमद वाहिद ,महताब आलम गोपाल सिंह विद्रोही को कमेटी के सदस्यों ने पुष्पहार से स्वागत किया।
इस अवसर पर शफी अहमद ने कहा कि कमेटी के सदस्य गण समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने, जरूरतमंद समाज के बच्चों को आगे बढ़ाने मुद्दो सहित शिक्षा पर जोर देने की अपील करते हुए कहा कि शिक्षा से ही समाज में जागृति लाई जा सकती है। शिक्षा पर समाज के प्रमुख चिंतन करें अमल करें। हमसे जो सहयोग होगा हम करेंगे। हैदराबाद से आए हुए मौलाना शकील इमाम साहब की तकरीर हुई जिसमें उन्होंने अपनी तकरीर में समाज में फैली बुराइयों पर रोशनी डालते हुए समाज के लोगों को आगाह किया नशाबंदी से समाज को जागरूक करते हुए मुस्लिम समाज के बच्चों पर शिक्षा के लिए सबसे ज्यादा जोर दिया गया इससे समाज में उन्नति और खुशहाली आएगी अन्य उलेमाओं की भी तकरीर और नाथखानी किया गया जिसमें साउथ अफ्रीका के शब्बीर बरकाती साहब ने बिश्रामपुर के नौजवान व बुजुर्गों को और दिगर जगह से आए हुए हमारे मेहमानों को नाथ खानी से झूमने पर मजबूर किया और नौजवान और बुजुर्गों द्वारा लगातार पैसों की बारिश करते रहे।

mantr
66071dc5-2d9e-4236-bea3-b3073018714b

दूसरों का हक छीनना, किसी को दुख पहुंचाना ,अवैध कब्जा करना कुरान में निषेध -हलचल शिवानी
कोलकाता से पधारे उलेमा एवं मंच का संचालनकर्ता हलचल शिवानी ने मुस्लिम समाज में फैली कुरीतियों पर प्रहार करते हुए कहा कि पड़ोसी को दुख पहुंचाना, गैरों का हक छीनना, अवैध कब्जा करना ,कुरान इसका इजाजत नहीं देता। अनावश्यक खर्च पर पाबंदी लगाकर जरूरतमंदों को सहयोग करना, किसी भी बेटी बहु पर नजर उठाकर देखना ,अवैध कब्जा करना, कुरान इसे नापाक मानता है । बुराइयों से समाज को बचना चाहिए। मुल्क में अमन शांति हेतु पहल करना चाहिए।

आखरी में हमारे पीर मुर्शीद पीरे तरीकत हुजूर नसीर ए मिल्लत साहब ने मदरसों के बच्चों का दस्तारबंदी करते हुए उन्हें हाफिज ए कुरान की उपाधि से नवाजा गया और पूरे मुल्क के लोगों के लिए अमन शांति व भाईचारे के लिए दुआएं मांग कर जलसे का समापन किया गया जलसे को कामयाब बनाने में कमेटी के सदर मोहम्मद सलीम खान,सेक्रेटरी एजाज अहमद उर्फ जिम्मी ,खजांची जलालुद्दीन उस्मानिया,नायब सदर अजहर नायब सेक्रेटरी आसिफ कुरेशी,मौलाना नौशाद,आलम हाफिज मोहम्मद हुसैन साहब,कारी जहांगीर,आलम मोहम्मद जैनुलाब्दीन हाफिज मोहम्मद हुसैन,महिरुद्दीन अंसारी,खुर्शीद आलम,मोहम्मद रियाज खान,सज्जाद खान तथा नौजवान कमेटी के सदर वसीम अकरम,सानू खान,इम्तियाज अली,शाहबाज खान,इमरान खान,परवेज,असलम,सरफराज एवं बड़ी संख्या में कमेटी के लोग उपस्थित रहे

Ashish Sinha

e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)
WhatsApp-Image-2025-09-23-at-1.09.26-PM-300x300
IMG-20250923-WA0360-300x300
WhatsApp-Image-2025-09-25-at-3.01.05-AM-300x298
BackgroundEraser_20250923_132554448-1-300x298
WhatsApp Image 2025-11-23 at 11.25.59 PM

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!