
दशहरा (महानवमी) स्थानीय अवकाश घोषित
सूरजपुर/छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जिला स्तर पर घोषित स्थानीय अवकाश 13 नवम्बर गोर्वधन पूजा को निरस्त कर इसके स्थान पर 23 अक्टूबर दिन सोमवार को दशहरा (महानवमी) को स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है।
टीपः कोषागारों एवं उप कोषागारो के लिए यह अवकाष लागू नहीं होगी।