
छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्यसरगुजा
Ambikapur : खैरबार मार्ग का जल्द होगा बीटी नवीनीकरण………..
खैरबार मार्ग का जल्द होगा बीटी नवीनीकरण………..
ब्यूरो चीफ/सरगुजा// अम्बिकापुर से लगा हुआ खैरबार मार्ग का बीटी नवीनीकरण का कार्य जल्द शुरू होगा। इस मार्ग के नवीनीकरण के लिये कार्य स्वीकृत है बारिश के बाद काम शुरू हो जाएगा। कलेक्टर कुन्दन कुमार के निर्देश पर लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता व्हीके बेदिया ने विगत दिनों अम्बिकापुर खैरबार मार्ग का निरीक्षण कर सड़क की स्थिति का जायज़ा लिया। उन्होंने बताया कि वर्तमान में सड़क के कुछ हिस्से में छोटे-छोटे गड्ढे हो गए है जिसे डब्ल्यूएमएम मटेरियल द्वारा मरम्मत कराया जा रहा है। बेदिया ने बताया कि अम्बिकापुर से खैरबार करीब 2.80 किलोमीटर मार्ग में वार्षिक संधारण मद अंतर्गत बीटी नवीनीकरण का कार्य स्वीकृत है। उन्होंने बताया कि सड़कों के मरम्मत का कार्य बारिश के बाद तेजी से किया जाएगा।