
विधायक आशीष छाबड़ा ने अपने कार्यकाल का किया अंतिम भूमिपूजन
बेमेतरा – आचार संहिता लागू होने के पूर्व शुभ मुहूर्त में विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत सलधा में सपाद लक्षेश्वर धाम में तटबंध सुरक्षा निर्माण कार्य (879.28 लाख) स्वामी शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज के शिष्य ब्रह्मचारी ज्योतिर्मयानंद: सपाद लक्षेश्वर धाम सलधा के सानिध्य में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए विधायक आशीष छाबड़ा ने कहा कि साथियों बीते पांच साल बहुत सारे अनुभवों से भरे हुए रहें, बहुत सारे उतार चढाव भी देखें, हर विपरीत परस्थिति में आपके आशीर्वाद से और मजबूती के साथ बाहर आया हूँ, मेरे जीवन का लक्ष्य जनता की सेवा का हैं, परिस्थितियां चाहे जैसी भी हो मैं इस लक्ष्य से पीछे नहीं हटूंगा। बेमेतरा की जनता मेरा परिवार हैं और मैं अपने परिवार की सेवा निरंतर करता रहूंगा, मुझे मालूम है कि कुछ लोग हमारे इस शांति के टापू पर अशांति फैलाने का प्रयास कर रहे हैं, किंतु ऐसे लोगों का प्रयास आप सभी के आशीर्वाद से विफल हो जाएगा, बेमेतरा क्षेत्र में जो विकास की शुरुआत हमने की हैं, इससे हमें अभी और आसमान तक लेकर जाना हैं। बेमेतरा में पहली बार हमने विकास होता हुआ देखा हैं, आज लग रहा है कि बेमेतरा जिला के अनुरूप विकसित हो रहा हैं। आज भी बेमेतरा में बहुत सी चीजों की कमी हैं, जिस पर काम किया जाना बाकी हैं, आप सबके आशीर्वाद से निकट भविष्य में भी वे सब सारे कार्य किए जाएंगे। हमने जो एक सपना देखा था कि बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र को एक आदर्श विधानसभा क्षेत्र के रूप में विकसित करेंगे, उसमें हमने कदम आगे बढ़ा लिया हैं, किंतु अब भी कार्य किया जाना बाकी हैं। आप सबका आशीर्वाद रहा तो यह सपना भी पूर्ण होकर रहेगा।
इस अवसर पर टीआर साहू सदस्य जिला पंचायत बेमेतरा, बेदीन सहदेव साहू सरपंच, रामेश्वर देवांगन अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी बेरला, ललित विश्वकर्मा, मनोज शर्मा, दिलहरन साहू, राजा साहू, सुदर्शन साहू, छगन साहू, गोरेलाल साहू, भावसिंह राज, अजय पाण्डे, रमेश, हेमसिंह साहू, यशवंत साधु सहित बडी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहें।