
10 दिनों तक चलने वाला गणेश उत्सव का हुआ समापन
10 दिनों तक चलने वाला गणेश उत्सव का हुआ समापन
नगर विभिन्न गणेश मंडलियों ने प्रतिमाओं का किया विसर्जन
रंगारंग कार्यक्रमों का हुआ आयोजन
गोपाल सिंह विद्रोही बिश्रामपुर- कोयलांचल में जगह जगह स्थापित गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन कल देर रात तक चलता रहा तो वही विभिन्न गणेश पूजन समितियों द्वारा रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया।
गणेश चतुर्थी के दिन गणेशोत्सव की शुरुआत से चलने वाला दस दिवसीय उत्सव के बाद ग्यारहवें दिन अनंत चतुर्दशी पर गणेश जी की मूर्ति का विसर्जन का सिलसिला चलता रहा जो देर रात तक चली । नगर की मुख्य मार्केट स्थित राधा कृष्ण मंदिर गणेश पूजन मंडली द्वारा कई रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया । विसर्जन के दिन महिला पुरुष पगड़ी के साथ एक रंग की भारतीय भेष भूषा में भजन कीर्तन करते हुए रिहंद नदी विशाल गणेश प्रतिमा का क्रेन से उतार कर विसर्जन किया गया। इस पूरे आयोजन में महिला पुरुष एवं बच्चों का एक ही रंग का लिबास धारण कर गाजे-बाजे एवं भजन कीर्तन करते अन्न्यास सबका ध्यान अपने तरफ आकर्षित कर रहा था। इसी प्रकार इस बार नगर के डिपार्टमेंटल कॉलोनी में दो गणेश मंडलियों द्वारा विशाल भंडारा एवं रंगारंग कार्यक्रम आयोजन किया गया चोपड़ा कॉलोनी स्थित गणेश मंदिर में माइनस कॉलोनी वी15 नंबर वार्ड में धूमधाम से गणेश पंडाल मे गणेश प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना के साथ नियमित भंडारा का आयोजन प्रमुख ठाकुर रोशन सिंह के नेतृत्व में चलता रहा इस प्रकार 10 दिनों तक चलने वाला गणेशुत्सव काल समाप्त हुआ
राजीव युवा मितान क्लब के तत्वाधान रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
श्री नवयुवक गणेश पूजा समिति एवं जनजागृति मंच के गणेश उत्सव पंडाल में स्कूली बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजन बच्चों के मध्य स्वस्थ प्रतिभागिता बढ़ाने के उद्देश्य से किया गया। बच्चों ने एकल नृत्य,समूह नृत्य, गायन,रंगोली, चित्रकला श्रेणी में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। नन्हे कलाकारों ने मनमोहक प्रस्तुतियों से सबका ख़ूब मनोरंजन किया। राजीव युवा मितान की अध्यक्ष मिनाक्षी फिलिप ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि आयोजन से बच्चों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर मिलता है। समुचित मंच मिलने से उनके प्रदर्शन में निखार आता है। उनकी प्रतिभागी क्षमता का विकास होता है। गणेश पूजा समिति के वरिष्ठ सदस्यों ने सभी बच्चों को पुरुस्कार वितरित किये। इस दौरान राजीव युवा मितान अध्यक्ष मिनाक्षी फिलिप सहित पूर्व पार्षद विनोद पटेल, धर्मेन्द्र सिंह डीके, रश्मि शर्मा, शिशिर लेंका, दानिश खान, संतोष सानू पटेल, ऐश्वर्या बुनकर, गुड़िया देवी, राधा महंत, रणधीर यादव, राहुल साहू, विनय चतुर्वेदी, अजय दास, मो.अकबर, आशीष दास, राहुल यादव, लाला पोर्ते, विनोद सरवरते, बाबू कुमार, रौनी राय,बबली कुमारी, मुस्कान शर्मा, नेहा कुमारी सक्रिय रहे। कार्यक्रम का संचालन स्वाति फिलिप एवं आभार शिशिर लेंका ने व्यक्त किया।