
बेरला पुलिस ने 6 लीटर कच्ची शराब किया जप्त
बेरला पुलिस ने 6 लीटर कच्ची शराब किया जप्त
बेमेतरा – वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में बेमेतरा पुलिस द्वारा अवैध शराब, गांजा, नशीली पदार्थो, प्रतिबंधात्मक कार्यवाही, बाउंड ओवर, गुंडा बदमाशों, फरार स्थायी वारंटियो, सामाजिक सौहार्द बिगाडने वालों, यातायात नियमो का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों तथा माईनर एक्ट के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही लगातार की जा रही हैं। जिसके तहत 20 दिसंबर को थाना बेरला स्टाफ को मुखबिर से सुचना मिली कि ग्राम कुसमी का भंवरलाल सोनवानी अपने घर के बाडी में अवैध रूप से बिक्री हेतु हाथ भट्ठी गुड से निर्मित कच्ची शराब रखकर लोगो को बिक्री कर रहा हैं की सुचना पर थाना बेरला स्टाफ गवाहों के साथ मौके पर पहुच कर कार्यवाही किया गया। जिसमें थाना बेरला में अवैध रूप से हाथ भट्ठी गुड से निर्मित कच्ची शराब रख कर बिक्री करने का 1 प्रकरण दर्ज कर आरोपी भंवरलाल सोनवानी पिता भगेलादास सोनवानी उम्र 47 साल साकिन कुसमी थाना बेरला जिला बेमेतरा के विरूद्ध 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यावाही की गई हैं। आरोपी से कुल जप्त 6 लीटर हाथ भट्ठी गुड से निर्मित कच्ची शराब कीमती 1200 रूपये को जप्त कर वैधानिक कार्यवाही किया गया हैं।