
*भूपेश सरकार के ढाई साल पूरे होने पर जनता मांगे हिसाब*
खरोरा:-;—- *भारतीय जनता पार्टी प्रदेश एवं जिला के आह्वान पर* प्रदेश के कांग्रेस सरकार के ढाई वर्ष असफलता वादाखिलाफी भ्रष्टाचार नाकामी के खिलाफ *भाजपा मण्डल खरोरा के रायखेड़ा शक्ति केंद्र के अंतर्गत ग्राम रायखेड़ा मे दिनाक *15 जून 2021* *समय 3.30 बजे* * से जन जन तक पहुच कर छतीसगढ़ की निक्कमी , भस्टाचारी और गंगा जल की झूठी कसम खाकर वादा खिलाफी करने वाली दोगली काग्रेस सरकार को बेनकाब करते हुए आगामी विधान सभा चुनाव भाजपा को पूरे छतीसगढ़ में बहुमत की सरकार बनाने के अववाहन्न करते हुए काग्रेस की नाकामी रूपी पत्रक बांटा गया है
इस अवसर पर पूर्व विधायक देव जी पटेल व मण्डल अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह ठाकुर,जिला मंत्री व मण्डल प्रभारी श्री मति अरुणा रानी बघेल मण्डल महामंत्री घनश्याम चन्द्राकर, उपाध्यक्ष छगन यादव, अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा सीटू भाटिया, श्री मति मालती शांडिल्य जिला पदाधिकारी महीला मोर्चा अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग मोर्चा परस नायक, किशोर मण्डल जी जिला सांस्कृतिक प्रकोष्ठ, भक्तु वर्मा वरिष्ठ कार्यकर्त्ता, ओंकार वर्मा जी वरिष्ठ कार्यकर्त्ता उपस्थित थे
———————–
भूपेश बघेल जवाब दो
हिसाब दो हिसाब दो
खरोरा से लालजी वर्मा की रिपोर्ट…….














