
मथुरा पटाखा हादसे में दो और घायलों की मौत, मृतकों की संख्या बढ़कर छह हुई
मथुरा पटाखा हादसे में दो और घायलों की मौत, मृतकों की संख्या बढ़कर छह हुई
मथुरा (उप्र), 17 नवंबर /देहात अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) त्रिगुण बिसेन ने बताया कि आजाद नगर निवासी मोहन सिंह (47) और उनके बेटे राजेश (15) समेत दो की दिल्ली में उपचार के दौरान मौत हो गयी।
उन्होंने बताया कि राजेश की मौत बृहस्पतिवार रात को हुई जबकि मोहन सिंह की मौत शुक्रवार को हुई। पुलिस ने बताया कि इसके पहले चार अन्य की उपचार के दौरान मौत हो चुकी है। उन्होंने बताया कि यहां राया क्षेत्र के गोपाल बाग में 12 नवंबर को हुई घटना में 23 पटाखा दुकानों में से सात दुकानें जलकर खाक हो गयी थी।
उन्होंने बताया कि इस घटना में अब तक कुल छह लोगों की मृत्यु हो चुकी और इतने ही गंभीर रूप से घायल हैं, जो दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं। जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने घटना की जांच के लिए दो सदस्यीय समिति गठित की है और मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की आर्थिक मदद देने की घोषणा की है।