
ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्य
राज्यपाल पटेल से भारत निर्वाचन आयोग के पदाधिकारी मिले,विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायकों की सूची सौपी
राज्यपाल पटेल से भारत निर्वाचन आयोग के पदाधिकारी मिले,विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायकों की सूची सौपी
भोपाल : राज्यपाल मंगुभाई पटेल से मध्यप्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन और भारत निर्वाचन आयोग के सचिव अमित कुमार ने राजभवन में आज भेंट की। राज्यपाल श्री पटेल को अधिकारी द्वय द्वारा मध्यप्रदेश विधानसभा निर्वाचन-2023 के सभी 230 विधानसभा क्षेत्रों के नवनिर्वाचित विधायकों की अधिसूचना सौपी गई।
राज्यपाल मंगुभाई पटेल का आयोग के पदाधिकारियों द्वारा पुष्प गुच्छ भेंट कर अभिनंदन किया गया। पटेल को आयोग द्वारा संचालित विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी गई। इस अवसर पर राज्यपाल के प्रमुख सचिव डी.पी. आहूजा, अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी राजेश कुमार कौल, भारत निर्वाचन आयोग के अवर सचिव श्री प्रफुल्ल अवस्थी, अधिकारी और पदाधिकारीगण मौजूद थे।












