
ग्रामीण टूर्नामेंट मैच पर शिवनंदनपुर का कब्जा सिलफिली उपविजेता बनी
गोपाल सिंह विद्रोही प्रदेश ख़बर प्रमुख छत्तीसगढ़ विश्रामपुर- ग्रामीण ट्र्नामैच में शिवनंदनपुर क्रिकेट टीम ने सिलफिली माझा पारा को 15 रन से परास्त कर खिताब अपने नाम किया ।
तेलइकछार में आयोजित ग्रामीण टूर्नामेंट में 32 टीमों ने भाग लेकर अपना दमखम दिखाएं। जिसमें शिवनंदनपुर की टीम ने 140 रन बनाया जबकि सिलफिली माझापारा 125 रन बनाकर आउट हो गई। इस प्रकार शिवनंदनपुर क्रिकेट टीम ने मैच पर अपना कब्जा कर लिया। मैन ऑफ द मैच खिलाड़ी लालू रहे जबकि मैन ऑफ द मैच अरविंद के नाम गया। इस पूरे मैच में शिवनंदनपुर के खिलाड़ी सौरभ, रमन, राजा ,सोमा, अविनाश, हरपाल , अमितेश, मनोहर ने शानदार अपने खेल का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सरगुजा प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं प्रेमनगर विधानसभा के विधायक खेल साय सिंह ने आयोजन समिति को इस आयोजन के लिए बधाई देते हुए कहा कि आप सब का यह कदम अनुकरणीय कदम है। ग्रामीण क्षेत्रों से चुन-चुन कर इन प्रतिभाओं को आप सिंचित कर रहे हैं। उम्मीद करता हूं कि आने वाले समय में क्षेत्र के ग्रामीण खिलाड़ी प्रदेश, देश एवं राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनायेंगे। खेल साय सिंह ने विजेता टीम को बधाई देते हुए कहा कि आपने बेहतर खेल खेला जिसका प्रतिफल आपके सामने है। उपविजेता टीम को श्री सिंह ने हौसला अफजाई करते हुए कहा कि आप निराश न हो असफलता ही सफलता की मुख्य सोपान है। आप इसी तरह से मेहनत करें सफलता एक दिन अवश्य मिलेगी । आयोजन समिति के शिवमंगल ,नीरज , दशरथ मुन्ना,विष्णु,मदारी, आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।