छत्तीसगढ़धमतरीराज्य

स्वामित्व योजना के ड्रोन सर्वे उपरांत प्राप्त मैप-1 का भौतिक सत्यापन कराने कलेक्टर ने दिये निर्देश

स्वामित्व योजना के ड्रोन सर्वे उपरांत प्राप्त मैप-1 का भौतिक सत्यापन कराने कलेक्टर ने दिये निर्देश

a41ad136-ab8e-4a7d-bf81-1a6289a5f83f
ea5259c3-fb22-4da0-b043-71ce01a6842e

अनुविभागीय अधिकारी राजस्व द्वारा राजस्व निरीक्षक और पटवारियों का दल गठन कर लगायी गई ड्यूटी

धमतरी/भारत सरकार द्वारा संचालित स्वामित्व योजनान्तर्गत ग्रामीण क्षेत्रों की आबादी भूमि का जी.आई.एस. प्रणाली द्वारा भू-मापन कर अधिकार अभिलेख तैयार कर आबादी भूमि धारण करने वाले कब्जेदारों को भू-स्वामित्व प्रमाण पत्र प्रदाय किया जाना है। इसके लिये जिले के सभी 499 ग्रामों के आबादी भूमि का ड्रोन सर्वे उपरांत 1322 नक्शा शीट (मैप-1) प्राप्त हुआ, जिसका भौतिक सत्यापन कर सर्वे ऑफ इंडिया को उपलब्ध कराया जाना है। उक्त प्राप्त मैप-1 का भौतिक सत्यापन पटवारी, सचिव एवं कोटवार के द्वारा डोर-टू-डोर सर्वे के माध्यम से किया जाना है।

कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी ने संबंधित अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को निर्देशित किया है कि त्रुटिहीन नक्शा निर्माण के लिये भौतिक सत्यापन के पूर्व संबंधित ग्राम में दीवार लेखन एवं मुनादी किया जाये तथा ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों की सहभागिता सुनिश्चित की जाये। भौतिक सत्यापन के दौरान उपस्थित ग्रामीणों, जनप्रतिनिधियों, शासकीय कर्मचारियों की उपस्थिति में पंचनामा बनाया जाये। कलेक्टर सुश्री गांधी ने यह भी कहा है कि भौतिक सत्यापन मैप-1 को 25 जनवरी के पूर्व सर्वे ऑफ इंडिया को अग्रेत्तर कार्यवाही के लिये प्रेषित किया जाना है। उन्होंने स्वामित्व योजना का जिले में प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।

mantr
96f7b88c-5c3d-4301-83e9-aa4e159339e2 (1)

अनुविभागीय अधिकारी राजस्व धमतरी ने बताया कि शासन की महती स्वामित्व योजना के तहत प्राप्त नक्शों का सत्यापन एवं अभिलेख निर्माण के लिये प्रथम चरण हेतु कार्य पूरा करने पटवारी और राजस्व निरीक्षक का टीम गठित कर 20 जनवरी तक कार्य पूरा करने समय सीमा तय किया गया है। पटवारी हल्का नंबर 23 अर्जुनी, खपरी, पटवारी हल्कार नंबर 24 देमार, तेलीनसत्ती, उसलापुर, पटवारी हल्का नंबर 25 रांवा, तरसींवा, पटवारी हल्का नंबर 27 पोटियाडीह, भानपुरी, पटवारी हल्का नंबर 28 खरतुली, परसतराई, पटवारी हल्का नंबर 29 लोहरसी, मुजगहन, पटवारी हल्का नंबर 15 कण्डेल, गागरा, पटवारी हल्का नंबर 19 लिमतरा, धौराभाठा, रावनगुड़ा, पटवारी हल्का नंबर 22 शंकरदाह, सेहराडबरी, पटवारी हल्का नंबर 16 भोथली, पीपरछेड़ी, पटवारी हल्का नंबर 17 बलियारा, डोड़की, पटवारी हल्का नंबर 18 सांकरा, बोडरा, पटवारी हल्का नंबर 20 कुरमातराई, पीपरछेड़ी, पटवारी हल्का नंबर 21 परेवाडीह, पटवारी हल्का नंबर 8 पुरी, बोड़रा, गोपालपुर, पटवारी हल्का नंबर 9 छाती, बिजनापुरी, सरसोंपुरी, पटवारी हल्का नंबर 10 नवागांव झू. देवरी, पटवारी हल्का नंबर 11 सिवनीखुर्द, पटवारी हल्का नंबर 12 दोनर, सेमरा, पटवारी हल्का नंबर 13 झिरिया, उड़ेना, पटवारी हल्का नंबर 14 ढीमरटिकुर, देवपुर, पटवारी हल्का नंबर 30 रत्नाबांधा, पटवारी हल्का नंबर 36 कोलियारी, करेठा, अमेठी, कानीडबरी, पटवारी हल्का नंबर 37 कलारतराई, पटवारी हल्का नंबर 38 खरेंगा, दर्री, पटवारी हल्का नंबर 39 सारंगपुरी, नवागांंव, पटवारी हल्का नंबर 40 लीलर, भंवरमरा, भरारी, पटवारी हल्का नंबर 41 जंवरगांव, अरौद, पटवारी हल्का नंबर 42 भोयना, मथुराडीह, पटवारी हल्का नंबर 43 अछोटा, मुड़पार, पटवारी हल्का नंबर 44 मरादेव, बरारी, कोटाभर्री, पटवारी हल्का नंबर 45 रूद्री, बेन्द्रानवागांव, नवागांव खुर्द, पटवारी हल्का नंबर 46 भटगांव, श्यामतराई, पटवारी हल्का नंबर 47 बोरिदखुर्द, कसावाही, मड़वापथरा, पटवारी हल्का नंबर 48 सोरम, बेलतरा, तुमराबहार, विश्रामपुर, पटवारी हल्का नंबर 49 चिखली, माटेगहन, तिर्रा, पटवारी हल्का नंबर 50 अकलाडोंगरी, कोहका, कोड़ेगांव रै, कोड़ेगांव माल, पटवारी हल्का नंबर 51 मोंगरागहन, भिड़ावर, कोड़ेगांव बी, बारगरी, पण्डरीपानी मा और पटवारी हल्का नंबर 52 अरौद (डू), पटेलगुड़ा, पटौद, सिलतरा तथा बरबांधा का सत्यापन कार्य किया जायेगा।
इसी तरह कुरूद तहसील के पटवारी हल्का नंबर 21 भुसरेंगा, पटवारी हल्का नंबर 22 राखी, पटवारी हल्का नंबर 24 भाठागांव, 25 भोथली, 26 मेंडरका, 30 अछोटी, 31 कोड़ेबोड़, 49 भालूझूलन, 47 उमरदा, 50 चर्रा, 51 कोकड़ी, 52 बानगर, 53 परसवानी, 54 सिंधौरीखुर्द, 55 सेलदीप, 28 चिंवरी, 29 गातापार, 32 कल्ले, 33 जीजामगांव, 34 मूरा, 35 खुरसेंगा, 36 दरबा, 37 कोटगांव, 38 हथबंद, 39 दर्रा, 40 परसट्ठी, 41 मौरीकला, 43 गुदगुदा, 44 कोकड़ी, 45 दहदहा, 46 परखंदा, पटवारी हल्का नंबर 1 कानामुका, 2 मड़ेली, 3 खपरी, 4 पुरैना, 5 जोरातराई, 6 सेमरा, 7 कुर्रा, 8 बंगोली, 20 देवरी, 21 बगदेही, 25 गुजरा, 26 जुनवानी, 27 डाही, 28 सेनचुवा, 9 सिलघट, 10 पचपेड़ी, 11 तर्रागोंदी, 12 बोरझरा, 13 जुगदेही, 14 जोरातराई, 15 कोर्रा, 16 भेण्ड्रा, 22 अमलीडीह, 23 बागतराई, 24 दरगहन, पटवारी हल्का नंबर 1 बुड़ेनी, 2 चन्द्रसूर, 3 भेण्डरी, 4 हसदा, 5 करेलीबड़ी, 6 कुण्डेल, 7 रांकाडीह, 8 भोथीडीह, 9 खिसोरा, 15 बेलरदोना, 17 बेलोरा, 18 मोहंदी, 19 परसवानी, 20 सांकरा, 21 अरौद, 23 गिरौद, 24 मेघा, 25 राजपुर, 26 सोनेवारा, 27 भोथा, 28 बोरसी, 30 सिंगपुर और पटवारी हल्का नंबर 33 मारागांव का सत्यापन कार्य 20 जनवरी तक पूरा करने कहा गया है।

नगरी तहसील के पटवारी हल्का नंबर 13 गोंदलानाला, पटवारी हल्का नंबर 25 गोरेगांव, खुदुरपानी रै., पटवारी हल्का नंबर 36 भुमका, 39 कोरमुड़, पटवारी हल्का नंबर 8 सियारीनाला, चनागांव का 12 जनवरी तक तथा पटवारी हल्का नंबर 6 कोटरवाही, छलकनी, मगौद का 14 जनवरी तक और पटवारी हल्का नंबर 8 छिन्दभर्री, बीजापुर और हितली का 18 जनवरी तक नक्शा सत्यान करने निर्देश दिये गये हैं।

Pradesh Khabar

8d301e24-97a9-47aa-8f58-7fd7a1dfb1c6 (2)
e0c3a8bf-750d-4709-abcd-75615677327f

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!