गरियाबंदछत्तीसगढ़राज्य

मैनपुर और देवभोग की बिजली को लेकर जल्द ही बिजली विभाग के खिलाफ धरना प्रदर्शन का आयोजन किया जाएगा ।

प्रेम नागेश, गरियाबंद

मैनपुर और देवभोग की बिजली को लेकर जल्द ही बिजली विभाग के खिलाफ धरना प्रदर्शन का आयोजन किया जाएगा ।

WhatsApp Image 2025-10-31 at 2.58.20 PM (1)
WhatsApp-Image-2025-10-31-at-2.41.35-PM-300x300

मैनपुर और देवभोग क्षेत्र में बिजली विभाग के द्वारा रोज 5 से 6 घंटे की बिजली कटौती किया जा रहा है और मैनपुर – देवभोग क्षेत्र के बिजली को बाहर बेचा जा रहा है । बिजली कटौती के कारण क्षेत्रवासी बहुत परेशान है । इस कारण जल्द ही बिजली विभाग के खिलाफ धरना का आयोजन किया जाएगा ।

बिजली कटौती किये जाने का बिजली विभाग कारण बताता है कि मैनपुर और देवभोग की लंबी दूरी होने के कारण लोड बढ़ जाता है इसलिए लोड सेंडिंग करने कटौती किया जाता है ।

mantr
66071dc5-2d9e-4236-bea3-b3073018714b

सवाल उठता है कि रायपुर से जगदलपुर तक बिजली लाइन गई है । रायपुर से रायगढ़ तक बिजली लाइन गई है । इस प्रकार 200 से 300 किमी तक बिजली लाइन गई है तो वहां लोड नही बढ़ता है । एकमात्र मैनपुर देवभोग में ही बिजली विभाग को समस्या है । कटौती करना है तो रायपुर में भी कटौती किया जाए । अन्याय करने के लिए बिजली विभास ने मैनपुर देवभोग को ही चुना है ।

ये सब बिजली विभाग की साजिश है जबरदस्ती आम जनता को परेशान किया जा रहा है । कटौती करके बिजली विभाग के द्वारा बिजली दूसरे स्थानों में दिया जा रहा है । मैनपुर देवभोग क्षेत्रवासियो के अधिकार का हनन किया जा रहा है । इसलिए बिजली विभाग के खिलाफ जल्द ही धरना का आयोजन किया जायेगा l

[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]

Haresh pradhan

e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)
WhatsApp Image 2025-08-15 at 11.16.07 AM
WhatsApp Image 2025-08-15 at 11.19.38 AM
WhatsApp Image 2025-08-06 at 11.20.46 PM
WhatsApp Image 2025-08-15 at 11.25.37 AM

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!